- कलर्स टीवी चैनल पर प्रसारित लक्ष्मी नारायण सीरियल (Laxmi Narayan Serial) में कर रही हैं दमदार पूतना का रोल
- बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस ने क्राइम पेट्रोल और सावधान इंडिया जैसे सीरियल में की है प्रभावी एक्टिंग
Mumbai : हर इंसान का एक सपना जरूर होता है जिसे वह पूरा करने के लिए दिन और रात एक कर देता है, लेकिन उसको सफलता तभी मिलती है जब उसकी मेहनत सही दिशा में हो रही हो यानी वो अपने लक्ष्य से कभी भटका न हो। इन सभी बातों को चरितार्थ करके दिखाया है मुंबई की मशहूर एक्ट्रेस, चर्चित बेहद खूबसूरत मॉडल व लोकप्रिय एंकर भावना रोकड़े (Anchor Bhavana Rokde) ने।
इन दिनों भावना रोकड़े का नाम बहुत चर्चा में हैं क्योंकि इसी माह सितंबर में ही कलर्स टीवी चैनल पर शुरू हुए लक्ष्मी नारायण सीरियल में वह दमदार पूतना का रोल अदा कर रही हैं।
विशेष बातचीत में भावना रोकड़े ने बताया कि अन्य सीरियल की अपेक्षा धार्मिक व आध्यात्मिक सीरियल में काम करना बहुत ही चुनौतीपूर्ण होता है। ऐसे सीरियल में शुद्ध हिंदी के साथ संस्कृत के शब्दों का भी सत प्रतिशत सही उच्चारण करना होता है क्योंकि इससे आम जनता की धार्मिक भावनाएं जुड़ी होती है। इसके साथ ही इसमें जो रोल वह कर रही हैं उस हिसाब से मेकअप और परिधान भी बहुत ही जटिल है।
पूतना के गेटअप में आने के लिए कम से कम दो घंटे का समय लगता है और इतना ही समय इस गेटअप से बाहर आने में। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि पूतना जैसे आक्रामक रोल के साथ ही वह एक बहुत ही सुंदर स्त्री का भी रोल कर रही हैं। इसका मेकअप और गेटअप आकर्षित है। इस रोल में डॉयलॉग डिलीवरी भी बिल्कुल भिन्न है।
गौरतलब है कि अभी हाल ही भावना रोकड़े नेटफ्लिक्स पर त्रिभुवन मिश्रा सीए टापर और सब टीवी चैनल पर वागले की दुनिया में दमदार अदाकारी करके दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींच चुकी हैं। गौरतलब है कि भावना सावधान इंडिया, क्राइम पेट्रोल जैसे बहुचर्चित सीरियल में भी दमदार रोल कर चुकी हैं।