Basant Panchami 2024

शास्त्रों के अनुसार किस-किस व्यक्ति को है श्राद्ध करने का अधिकार

अलीगढ़: आखिर शास्त्रों के अनुसार किस-किस व्यक्ति को श्राद्ध करने का अधिकार प्राप्त है या श्राद्ध करने अधिकार किसे तो आइए आज आपको इस विषय पर विस्तृत जानकारी दे रहे हैं श्री गुरु ज्योतिष शोध संस्थान गुरु रत्न भण्डार वाले प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य परम पूज्य गुरुदेव पं.हृदय रंजन शर्मा जी।




🌼श्राद्ध का पहला अधिकार पिता या माता के बड़े बेटे का होता है.
🌼अगर वह नहीं है तो छोटा बेटा श्राद्ध करता है.
🌼 सभी भाई अलग-अलग रहते हैं तो सभी को अलग-अलग पितरों का श्राद्ध करना चाहिए.
🌼 पुत्र नहीं है तो पौत्र या प्रपौत्र श्राद्ध कर सकते हैं.
🌼 पुत्र ना होने पर भाई श्राद्ध कर सकता है.
🌼 किसी पुरुष की शादी नहीं हुई है तो ऐसी स्थिति में उसका श्राद्ध मां या बहन कर सकती हैं.
🌼 यदि बेटा नहीं है तो बेटे की पत्नी श्राद्ध कर सकती है.
🌼 बेटे के अलावा पोता और परपोता भी अपने मृत दादा-दादी, परदादी का श्राद्ध कर सकते हैं.
🌼 अगर वो नहीं है तो भाई-भतीजे या उनका बेटा भी श्राद्ध कर्म कर सकता है.
🌼 बेटी के पुत्र को भी श्राद्ध का अधिकार होता है.
🌼 मातृकुल के पितरों का श्राद्ध भी पुत्रों को करना चाहिए.
🌼 विधवा स्त्री के कुल में अगर कोई न हो तो वह भी पितरों का श्राद्ध करा सकती है।

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें…
🌞प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य परम पूज्य गुरुदेव पं. हृदय रंजन शर्मा अध्यक्ष श्री गुरु ज्योतिष शोध संस्थान गुरु रत्न भण्डार वाले पुरानी कोतवाली सर्राफा बाजार अलीगढ़ यूपी व्हाट्सएप नंबर-9756402981,7500048250

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *