- कानपुर सहित आसपास जिलों से भी लाइलाज बीमारियों से छुटकारा पाने के लिए आते हैं मरीज
- डॉक्टर मधुलिका ने बताया कि होम्योपैथिक दवा से इलाज के बाद त्वचा रोग ठीक होने पर दाग भी नहीं पड़ते
- नियमित दवा चिकित्सक की महत्वपूर्ण सलाह और परहेज करने से होम्योपैथिक उपचार में देर से स्वस्थ होने का भ्रम भी दूर हो जाता है, बिना देरी के प्रभावशाली परिणाम दिखते हैं
- -असाध्य रोगों के सफल इलाज के कानपुर की मशहूर होम्योपैथिक डॉक्टर मधुलिका शुक्ला को मिले चुके हैं 13 प्रतिष्ठित पुरस्कार
Kanpur: कुछ लोग अपने काम से समाज में एक आदर्श प्रस्तुत कर दूसरों के लिए प्रेरणा का काम करते हैं। कुछ ऐसा ही करके दिखाया है कानपुर की मशहूर होम्योपैथिक डॉक्टर मधुलिका शुक्ला ने। वह मेडिकल जगत में आदर्श महिला डॉक्टर हैं। एक सफल व प्रसिद्ध महिला रोग विशेषज्ञ होने के साथ ही उन्होंने अपनी दवा, इलाज के तरीके व मरीज से अद्भुत संवाद के जरिए कई असाध्य रोगों को भी जड़ से खत्म कर दिया है। मरीजों के असाध्य रोगों को जड़ से खत्म कर मानसेवा करने के लिए अब डॉक्टर मधुलिका शुक्ला को 13 प्रतिष्ठित पुरस्कार मिल चुके हैं।
पिछले कई वर्षों से कानपुर में आवास विकास केशव पुरम स्थित कल्याणपुर में नूतन होम्योपैथिक क्लीनिक चला रहीं डॉक्टर मधुलिका शुक्ला कानपुर शहर का गौरव हैं। उन्होंने मेडिकल जगत में अपने काम से एक नई मिसाल कायम की है। महिला रोग में विशेषज्ञता हासिल होने के साथ ही त्वचा संबंधित गंभीर बीमारियों को ठीक किया है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि त्वचा संबंधित रोग ठीक होने के बाद शरीर पर कुछ न कुछ दाग जरूर छूट जाते हैं। पर डॉक्टर मधुलिका के इलाज के अद्भुत तरीके से बीमारी के ठीक होने के बाद शरीर पर कहीं भी दाग नहीं रहते हैं।
महिलाओं में पीसीओडी, पीसीओएस, ओवेरियन सिस्ट, ब्रेस्ट सिस्ट, चॉकलेट सिस्ट, अनियमित पीरियड्स व इनफर्टिलिटी के रोग पर चर्चा करते हुए डॉक्टर मधुलिका शुक्ला ने बताया कि मेरे लिए हर मरीज बहुत ही महत्वपूर्ण है। मेरी क्लीनिक में कानपुर के आसपास के जिलों से भी काफी मरीज आते हैं। जिसमें उनका समय और पैसा भी लगता है इसलिए मैं हर मरीज को पर्याप्त समय देती हूं ताकि वह अपनी बीमारी के बारे में विस्तृत जानकारी दे सके और उसी के अनुरूप ही मैं दवा देने के साथ ही महत्वपूर्ण परहेज व अन्य सलाह देती हूं। जो भी मरीज चिकित्सक की सभी सलाह और दवा का नियमित अनुशरण करता है। वह जल्द से जल्द ठीक हो जाता है और उसका यह भ्रम भी दूर हो जाता है कि होम्योपैथिक इलाज में बीमारी के ठीक होने में काफी समय लगता है।