हरियाणा : कोई भी सफलता हासिल करना इतना आसान नहीं होता है लेकिन इरादे मजबूत हो तो कोई भी मंजिल आपसे दूर नहीं है। कुछ ऐसा ही करके दिखाया है बुलंद हौसलों वाली मशहूर फिटनेस मॉडल व जिम ट्रेनर बरनाली शर्मा (Fitness model and gym trainer) ने। जैसा उनका नाम है वैसे ही उनमें ढेर सारी खूबियां है।
वूमेन लीडरशिप अवार्ड से सम्मानित बरनाली का अर्थ होता है – रेनबो यानी इंद्रधनुष। जिस तरह से इंद्रधनुष में कई रंग होते हैं जो जीवन में खुशहाली के रंग भर देते हैं। उसी तरह से बरनाली ने भी अपने मल्टीपल टैलेंट से अपने घर परिवार, शहर और राज्य का नाम रौशन किया है। मूल रूप से आसाम की रहने वाली बरनाली वर्तमान समय में हरियाणा के सिरसा में रहती है, जहां पर उनके पति और वह खुद का अपना जिम चलाती है। जिम के माध्यम से वह युवाओं खासतौर पर लड़कियों को स्वास्थ्य संबंधित महत्वपूर्ण टिप्स और एक्सरसाइज की ट्रेनिंग देती हैं।
बरनाली की उपलब्धियां
1.विजय क्लासिक में ओवरआल चैंपियन।
2.आशीष क्लासिक में ओवरआल चैंपियन।
3.ओम क्लासिक में ओवरआल चैंपियन।
4.दो बार ओलंपिया और दो बार शेरू क्लासिक की फिटनेस कैटेगरी में चैंपियन।