बरेली, 2 जनवरी, 2024: शरद ऋतु में घने कोहरे के कारण कैटल रन ओवर की घटनाएं बहुत बढ़ जाती हैं। पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल मवेशियों और लोगों की सुरक्षा के प्रति बेहद सचेत है। मंडल ने रेलवे लाइन के किनारे बसे गांवों, झुग्गी-झोपड़ियों एवं शहरी कालोनियों के निवासियों से अपील की गई है कि वे रेलवे लाइन पर न बैठे और न ही अपने मवेशियों को लाइन के समीप जाने दें। रेलवे लाइन पर कूड़ा-कचरा एवं अपशिष्ट चीजों को न फेकें। क्योंकि इसी को खाने के लिए आवारा पशु रेलवे लाइन पर चले आते हंै और कैटल रन ओवर का शिकार हो जाते हैं।

वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी, इज्जतनगर श्रीमती नीतू ने बताया कि बंद समपार को अनाधिकृत रुप से कभी भी पार न करें। क्योंकि शरद ऋतु में घने कोहरे के कारण ट्रेनों के आवागमन एवं सीटी की आवाज न सुनाई देती है। ट्रेन दूर से दिखाई भी नहीं देती है। इसलिए कभी भी रेलवे लाइन पर न ही बैठे और न ही बंद समपारों को पार करें। सभी लोग नियमों का पालन कर अपने को सुरक्षित रखें। साथ ही सुरक्षित रेल संचालन में रेलवे प्रशासन को अपना महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान करें।