लखनऊ : लगातार दमदार प्रदर्शन कर रहीं ज्योति सिंह ने एक बार फिर अपनी काबिलियत साबित करते हुए फिटनेस मॉडलिंग (Fitness Modeling) में गोल्ड मेडल पर कब्जा किया। बाराबंकी में बॉडी प्लेनेट सेल के तत्वावधान में और रवि वर्मा व गौरव निगम के विशेष योगदान में आयोजित इस चैंपियनशिप में महिला एथलीटों ने बहुत ही प्रभावशाली प्रदर्शन किया।
अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत सलोनी कनौजिया ने सिल्वर और दिशा कुमारी ने कांस्य पदक हासिल किया। इस कार्यक्रम में अहाना मिश्रा को विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मानित किया गया। इस दौरान अहाना मिश्रा ने स्पेशल पोजिंग करके खेल प्रेमियों को तालियां बजाने के लिए मजबूर कर दिया। इसके अलावा अमर कुमार के साथ निर्णायक की भूमिका निभाकर नारी सशक्तिकरण का उदाहरण भी पेश किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में राज चौधरी और सुमित कश्यप ने भी अहम भूमिका निभाई।