- हिमानी वर्मा ने भूमिका को अच्छी शिक्षा देने के साथ ही भरतनाट्यम में भी निपुण बनाया
- सोशल मीडिया में ‘छोटी श्रीदेवी’ के नाम प्रसिद्ध हो रही है भूमिका
कानपुर : स्वार्थ के इस जमाने में आज भी कुछ ऐसे लोग हैं जो निस्वार्थ भाव से दूसरों का जीवन संवारने में अपना जीवन समर्पित कर देते हैं। इन महान लोगों की वजह से ही हमारा समाज खुशहाल बना हुआ है। इन पंक्तियों को चरितार्थ करके दिखाया है कानपुर की हिमानी वर्मा ने। जिस तरह से यशोदा ने श्रीकृष्ण को जन्म तो नहीं दिया पर अपनी ममता की छांव में उनका लालन-पालन कर सबके हृदय में अपना स्थान बना लिया। उसी तरह से हिमानी वर्मा ने बेटी भूमिका को जन्म तो नहीं दिया पर उसका जीवन संवारने में मां यशोदा की भूमिका निभाते हुए समाज में एक नई मिसाल पेश की है।
भूमिका की मां रीना तिवारी और जयप्रकाश तिवारी से अनुरोध करके हिमानी वर्मा, भूमिका को इटावा के एक छोटे गांव बैबहा से ले जाकर हैदराबाद में अच्छी शिक्षा और क्लासिकल डांस में निपुण बनाने के लिए दिन और रात मेहनत की। ठीक से हिंदी न बोलने वाली भूमिका आज फर्राटेदार अंग्रेजी बोलने के साथ ही भरतनाट्यम में भी निपुण है।
इंस्टाग्राम और सोशल मीडिया में उसके लगातार फैन फालोअर्स बढ़ रहे हैं। दस बालीवुड की मशहूर अभिनेत्री श्रीदेवी से प्रेरित ग्यारह वर्षीय भूमिका ने भरतनाट्यम में अद्भुत प्रदर्शन करके समाज में विशेष छाप छोड़ी है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हिमानी के बिजनेस पार्टनर विकास तिवारी ने भी भूमिका का जीवन संवारने में अहम निभाई है। साथ ही हिमानी की सगी बेटी खुशी भी अपनी मां के इस भाव और समर्पण से बेहतर प्रसन्न हैं।