– राज्य सभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग कर किया था भाजपा का समर्थन
Lucknow : राज्यसभा चुनाव के दौरान क्रॉस वोटिंग करने वाले सात विधायकों में से तीन को समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने पार्टी से निकाल दिया है। निकाले गए बागी विधायकों में अयोध्या गोसाईगंज से विधायक अभय सिंह,अमेठी (गौरीगंज) के विधायक राकेश प्रताप सिंह और रायबरेली (ऊंचाहार) सीट के विधायक मनोज कुमार पाण्डेय शामिल हैं, जबकि अन्य चार के लिए कहा कि इन लोगों का व्यवहार अच्छा है, इन लोगों की अनुग्रह अवधि शेष है।
script async src=”https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-3118341154143228″ crossorigin=”anonymous”>
तीनों विधायकों को पार्टी से निष्काषित करने की घोषणा सोमवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर की। साथ ही आरोप लगाया कि इन विधायकों को उनकी सांप्रदायिक विभाजनकारी, नकारात्मकता और पीडीए विरोधी विचारधारा का समर्थन करने के कारण निष्कासित कर दिया गया है। आगे लिखा कि इन लोगों को हृदय परिवर्तन के लिए दी गई ‘अनुग्रह-अवधि’ की समय-सीमा अब पूरी हुई। शेष विधायकों की समय-सीमा अच्छे व्यवहार के कारण शेष है। भविष्य में भी ‘जन-विरोधी’ लोगों के लिए पार्टी में कोई स्थान नहीं होगा। पार्टी के मूल विचार की विरोधी गतिविधियां सदैव अक्षम्य मानी जाएंगी।
दूसरी तरफ निष्कासित विधायकों में ऊंचाहार सीट के विधायक मनोज पाण्डेय ने दावा किया कि मैं भाजपा के साथ हूं, गृहमंत्री अमित शाह की उपस्थिति में भाजपा की सदस्ता ले ली थी तो सपा से निष्कासन का क्या औचित्य ? वहीं गौरीगंज विधायक राकेश प्रताप सिंह का कहना है कि राम, राष्ट्र और सनातन मेरे लिए पहले हैं, पार्टी बाद में। अगर सनातन की बात करना बगावत है, तो हां, मैं बागी हूं।