Kanpur : कानपुर में आयोजित द्वितीय कॉस्को कानपुर डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन चैंपियनशिप 2025 के दूसरे दिन युवाओं ने अपनी शानदार प्रतिभा से खेल प्रेमियों का दिल जीत लिया। महिला वर्ग में अंडर-17 में एस. संयुक्ता रेड्डी और अंडर-19 में अनुकृति टंडन ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया।
बालिका एकल विजेता
अंडर-17 (GS17 फाइनल): एस. संयुक्ता रेड्डी ने नितिका भाटिया को 21-10, 14-5 से हराकर खिताब जीता।
सेमीफाइनल में: नितिका भाटिया ने सिद्धि झा को 21-16, 21-16 से हराया
एस. संयुक्ता रेड्डी ने आराध्या यादव को 21-14, 21-06 से मात दी
अंडर-19: अनुकृति टंडन ने अदिति मिश्रा को 21-11, 21-08 से हराकर फाइनल अपने नाम किया।
सेमीफाइनल में: अदिति मिश्रा ने आराध्या यादव को 21-17, 21-16 से हराया
अनुकृति टंडन ने सिद्धि झा को 21-09, 21-10 से हराया
बालक एकल मुकाबले (U-17)
आरव शर्मा ने राम जी दुबे को 30-12 से हराया
अयान गर्ग ने ऋषिराज तिवारी को 30-20 से
श्रीयांशु रंजन ने दिव्यांश भाटिया को 30-24 से
अथर्व यादव ने हर्ष शुक्ला को 30-20 से मात दी

बालक एकल मुकाबले (U-19)
मोहम्मद यूसुफ आलम ने हन्नान को 30-13 से
सुमित जयसवाल ने दिव्यांशु सोनकर को 30-18 से
अयान गर्ग ने इशान श्रीवास्तव को 30-21 से
आरव शर्मा ने सौरभ मौर्य को 30-20 से हराया
बालक युगल मुकाबले (U-17 & U-19)
U-17: अनिरुद्ध गौड़+आयुष कुमार ने अमन यादव+हर्ष तिवारी को 21-5, 21-13 से हराया
U-19: यूसुफ आलम+नमन यादव ने ओम सत्यार्थी+कृष्णा कक्कड़ को 30-18 से
आयुष कुमार+श्रेष्ठ शुक्ला ने यश+युग टेकवानी को 30-16 से
हन्नान+ईशान श्रीवास्तव ने प्रखर+शान सिंह को 30-15 से
आरव शर्मा+सुमित जयसवाल ने दिव्यांशु सोनकर+कुणाल रावत को 30-16 से हराया

मिश्रित युगल मुकाबले (U-17 & U-19)
U-17: दिव्यांश भाटिया+नितिका भाटिया ने अग्रिम टंडन+इशिका सिंह को 30-11 से
अथर्व यादव+श्रीयांशी ने अनिरुद्ध गौड़+अराध्या यादव को 30-24 से
आयुष कुमार+एस. संयुक्ता रेड्डी ने श्रेष्ठ+समृद्धि को हराया
सौरभ मौर्य+सिद्धि झा ने राम जी दुबे+अवनी गुप्ता को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया
U-19 क्वार्टरफाइनल:
श्रेष्ठ शुक्ला+शिवांशी गुप्ता ने अग्रिम टंडन+इशिका सिंह को वॉकओवर से हराया
आज के मैच में डॉ. एस. के. शुक्ला (दिव्यम होम्योपैथी), अरुण दुबे, गगन बाजपेई, जसमीत सिंह, सौरभ श्रीवास्तव, आशुतोष सत्यम झा, केशव द्विवेदी, नरेंद्र शाह, श्रीनाथ पांडे, शेफाली कुमारी और आशीष राजपूत विशेष रूप से उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में युवा खिलाड़ियों के जोश, अनुशासन और तकनीकी दक्षता ने इस टूर्नामेंट को यादगार बना दिया। कॉस्को, सत्या हॉस्पिटल, शुभ आनंदम ग्रुप, ट्रिपल पॉइंट कोचिंग व दिव्यम होम्योपैथी जैसे प्रायोजकों का योगदान आयोजन को सफल बनाने में सराहनीय रहा।
शेष फाइनल मुकाबले कल दोपहर 3 बजे से खेले जाएंगे।
पुरस्कार वितरण समारोह शाम 5 बजे आयोजित होगा।
