क्रीड़ा भारती कानपुर महानगर की अभिनव पहल, 13 जुलाई को बीएनएसडी शिक्षा निकेतन में भव्य आयोजन
Kanpur: खेल जगत में एक नई मिसाल कायम करते हुए क्रीड़ा भारती कानपुर महानगर ने एक विशेष सम्मान समारोह की घोषणा की है, जिसमें पहली बार उन माताओं को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने अपने बच्चों के खेल जीवन को सँवारने में निस्वार्थ योगदान दिया।
यह ‘विशिष्ट सम्मान एवं अलंकरण समारोह’ 13 जुलाई, रविवार को बीएनएसडी शिक्षा निकेतन में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में कानपुर का नाम क्रिकेट, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, योग, एथलेटिक्स, पावरलिफ्टिंग सहित विभिन्न खेलों में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की माताओं को विशेष रूप से आमंत्रित कर उनका सम्मान किया जाएगा।
समारोह की एक खास बात यह भी है कि महिला खिलाड़ियों, दिव्यांग खिलाड़ियों और विशेष खिलाड़ियों की माताओं को भी विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा। यह आयोजन छत्रपति शिवाजी महाराज की माता जीजाबाई की प्रेरणा से प्रेरित है, जिनका त्याग और शिक्षा संस्कार भारतीय समाज के लिए आदर्श हैं।
क्रीड़ा भारती की यह अनूठी पहल न केवल माताओं के संघर्ष और समर्पण को सम्मान देने की दिशा में एक बड़ा कदम है, बल्कि समाज में मातृत्व की प्रेरणादायक भूमिका को भी नई पहचान दिलाएगी।
इस आयोजन से प्रेरित होकर आने वाले समय में अन्य संस्थाएं भी माताओं की भूमिका को केंद्र में रखकर ऐसे आयोजनों को प्रोत्साहन दे सकती हैं।