Kanpur: जय नारायण विद्या मंदिर विकास नगर कानपुर में कक्षा 11 C के छात्र अभिषेक कुशवाहा ने बांसवाड़ा राजस्थान में 18 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक आयोजित हुई ,विद्या भारती राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में अंडर 19 वर्ग में कम्पाउन्ड इवेंट खेलते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त कर स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित होने वाली 68वीं एसजीएफआई राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान पक्का किया ।
इस वर्ष कानपुर से एसजीएफआई राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में चयनित होने वाले पहले खिलाड़ी बने । एसजीएफआई की राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता 15 नवंबर से नाडियाड,गुजरात में आयोजित होगी। खेल शिक्षक आशुतोष सत्यम झा ने बताया कि अभिषेक कुशवाहा 22 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक दिल्ली में आयोजित हो रही सीबीएसई की राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में भी भाग ले रहे हैं। विद्यालय की ओर से लगातार दूसरे वर्ष सीबीएसई की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया है।
विद्यालय के प्रबंधक डॉ सुनील मिश्र, प्रधानाचार्य डॉ संतराम द्विवेदी ने खिलाड़ी को प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए विद्यालय से15000/(पंद्रह हजार रुपए) देने की घोषणा भी की।अनिल त्रिपाठी, आलोक द्विवेदी, कौस्तुभ ओमर, प्रियंका श्रीवास्तव, तीरंदाजी कोच अभिषेक कुमार, राजेंद्र यादव, वैभव साहू ने भी अभिषेक कुशवाहा को सीबीएसई राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में भी श्रेष्ठ प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी।