Kanpur : जय नारायण विद्या मन्दिर इंटर कॉलेज में प्रतिभा अलंकरण समारोह 2024-25 का आयोजन गुरुवार को बड़े हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि रजनीश कुमार (डीजीएम, एसबीआई), बैरिस्टर जी (विभाग प्रचारक, आरएसएस) तथा प्रोफेसर सुनील मिश्रा ने मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया।मा०प्रधानाचार्य जी श्री अनिल त्रिपाठी एवं उप-प्रधानाचार्या डॉ०नमिता गुप्ता ने अतिथि वृन्दों का स्वागत एवं अभिनन्दन किया।

कक्षा 10 (AISSE) टॉपर्स
शशांक सोनकर (96.4%) – प्रथम
श्रुति पाल (95.6%) – द्वितीय
श्रेया तिवारी (95%) – तृतीय स्थान
कक्षा 10 में 100% अंक प्राप्त करने वाले छात्र नितिन कुमार (विज्ञान), दिव्यता शर्मा, सक्षम कटियार, तन्वी शुक्ला, शशांक सोनकर, श्रुति पाल, हार्दिक शुक्ला, अनिकेत मिश्रा, रुद्र 111कुमार गुप्ता (कंप्यूटर) सहित 9 विद्यार्थियों ने शत-प्रतिशत अंक अर्जित कर विद्यालय का गौरव बढ़ाने के लिए पुरस्कृत हुए।
कक्षा 12 (AISSCE) टॉपर्स
निधि दीक्षित (96.2%, वाणिज्य वर्ग – प्रथम स्थान),विभोर झा (92.4%, गणित वर्ग – प्रथम स्थान),मंगल नाथ यादव (92.8%, जीवविज्ञान वर्ग – प्रथम स्थान),आनंद कुमार वर्मा (91.8%) – द्वितीय,अंकित झा, सृष्टि मौर्या एवं वेदिका यादव (91.6%) – संयुक्त तृतीय स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित हुए।

प्रथम स्थान प्राप्त करने पर नकद 2100.00, द्वितीय स्थान पर 1100.00 एवं तृतीय स्थान व विषय में 100% पर 700 की नगद राशि भी टॉपर्स को दी गई।
अलंकरण समारोह में रत्नेश पाठक (सीएमएचआर), अमित श्रीवास्तव (डिप्टी मैनेजर), विवेकानंद श्रीवास्तव तथा आशुतोष सत्यम झा , ऊषा पांडे, अजय प्रकाश सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अंग्रेजी प्रवक्ता मनोज मिश्रा, छात्रा श्रुति पाल तथा अंशिका द्विवेदी ने किया।
मुख्य अतिथियों ने छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ देते हुए उन्हें कठिन परिश्रम और अनुशासन को जीवन का मूल मंत्र अपनाने का संदेश दिया।