कानपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 26 फरवरी को रेलवे और रेल यात्रियों को बहुत बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। अमृत स्टेशन योजना (Amrit Station Yojana) के अंतर्गत भारतीय रेल के देशभर में एक साथ 2000 Railway Projects का लोकार्पण अथवा शिलान्यास करेंगे। इसमें 554 Railway Stations के पुनर्विकास का कार्य और 1500 रोड ओवर ब्रिज-अंडरपास का foundation /Dedication शामिल है।
यह विश्व का सबसे बड़ा Virtual Conference के माध्यम से होने वाला कार्यक्रम बनने वाला है। क़रीब 50 लाख लोग एक साथ वीडियो कांन्फ्रेंसिंग से जुड़ेंगे। 25 states के CMs और governors, एवं 500 से अधिक Central एवं states के Ministers जुड़ेंगे।
रेलवे मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने अधिक से अधिक लोगों को कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है। प्रधानमंत्री दोपहर 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 41,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजना राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
इससे पहले प्रधानमंत्री ने लगातार रेलवे स्टेशनों पर विश्व स्तरीय सुविधाएं प्रदान करने के महत्व पर जोर दिया है। इस प्रयास के तहत एक बड़े कदम के रूप में प्रधानमंत्री अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 553 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यासकरेंगे। 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में स्थित इन स्टेशनों का 19,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से पुनर्विकास किया जाएगा।
ये स्टेशन शहर के दोनों किनारों को एक साथ मिलाते हुए ‘शहर के केंद्र’के रूप में कार्य करेंगे। इन स्टेशनों पर आधुनिक यात्री सुविधाएं उपलब्ध होगी। इनमें छत प्लाजा, सुंदर भूदृश्य, इंटर मॉडल कनेक्टिविटी, बेहतर आधुनिक फेकेड, बच्चों के खेलने का क्षेत्र, कियोस्क, फूड कोर्ट आदि शामिल हैं। साथ ही, इन्हें पर्यावरण और दिव्यांगों के अनुकूल पुनर्विकसित किया जाएगा। इन स्टेशन भवनों का डिजाइन स्थानीय संस्कृति, विरासत और वास्तुकला से प्रेरित होगा।
इसके अलावा प्रधानमंत्री 1500 रोड ओवरब्रिज और अंडरपास का शिलान्यासऔर राष्ट्र को समर्पित भी करेंगे। ये रोड ओवरब्रिज और अंडरपास 24 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में स्थित हैं। लगभग 21,520 करोड़ रुपये की लागत से इन परियोजनाओं का निर्माण किया गया है। इन परियोजनाओं से भीड़ कम होगी, सुरक्षा व कनेक्टिविटी बढ़ेगी औररेल यात्रा की क्षमता व दक्षता में सुधार होगा।