kanpur: योनेक्स सनराइज यूपी स्टेट जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप के चौथे दिन आज समापन समारोह के मुख्य अतिथि सांसद रमेश अवस्थी, विशिष्ट अतिथि अरुण पाठक (सदस्य विधान परिषद उत्तर प्रदेश),भानु प्रसाद (क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी ) डॉ मोहित अग्रवाल (प्रेसिडेंट IMMA बहराइच) ,डॉ. ए. के. अग्रवाल (अध्यक्ष, कानपुर जिला बैडमिंटन एसोसिएशन),मनोज पांडे (चेयरमैन कानपुर जिला बैडमिंटन एसोसिएशन )संजीव दीक्षित (चेयरमैन जेएमडी ग्रुप)द्वारा किया गया। माननीय सांसद महोदय ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया और सांसद खेल महोत्सव करवाने की घोषणा किया।इस मौके पर डी. पी. सिंह (सचिव), महीप सक्सेना (उपाध्यक्ष), हेमंत तिवारी (उपाध्यक्ष),सौरभ श्रीवास्तव व आशुतोष सत्यम झा (कार्यकारी सचिव), अरुण दुबे (सह प्रांत मंत्री), केशव द्विवेदी (कोषाध्यक्ष) , आशीष गौड एडीशनल सेक्रेटरी एवं अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। खिलाड़ियों को₹100000 कैश प्राइज देकर सम्मानित किया गया। साथ ही कानपुर के शार्दुल एवं कंदर्प खत्री को अंडर 13 स्टेट अयोध्या में दोहरी सफलता हासिल करने के लिए कानपुर जिला बैडमिंटन एसोसिएशन की तरफ से 5100 प्रत्येक खिलाड़ी को देकर उत्साह वर्धन भी किया गया।प्रतियोगिता के पांचो इवेंट में रोमांचक एवं मंत्र मुग्ध करने वाले मैच खेले गए
प्रतियोगिता के परिणाम:
बालक एकल 19 फाइनल
देवांग तोमर (मोरादाबाद) ने प्रखर तिवारी (प्रयागराज) को 21-10,21-16
बालक युगल U19 फाइनल
अभिषेक कुशवाहा (जीजीएसएससी) /कपिल सलोनिया (जीजीएसएससी)ने
निजामुद्दीन (सीतापुर) /सुमित जायसवाल (कानपुर) को
21-17,21-13
मिश्रित युगल 19 फ़ाइनल
अभिषेक कुशवाह (GGSSC) /रिद्धि भारद्वाज (हापुड़) ने
कपिल सलोनियां (जीजीएसएससी) /आदित्य यादव (गोरखपुर) को 21-16,21-18
बालिका एकल U19 फाइनल
दिव्यांशी गौतम (आगरा) ने रुद्राक्षी राणा (मेरठ) को
21-09,21-14
बालिका युगल 19 फाइनल
आदित्य यादव (गोरखपुर) /रिधिमा सिंह (मोरादाबाद) ने पलक यादव (आगरा) /संघमित्र गौतम (आगरा) को
21-11,21-17से हराकर खिताब अपने नाम किया। प्रतियोगिता में प्रमुख रूप से स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के अलावा सत्य हॉस्पिटल,ट्रिपल प्वाइंट अकादमी,दिव्यम होम्योपैथी का सहयोग प्राप्त हुआ।