- प्रयागराज में सम्पन्न हुई पहली देवेंद्र नाथ मेमोरियल यूपी स्टेट बैडमिंटन टूर्नामेंट 2025
- कानपुर के वरिष्ठ खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन, गोल्ड और सिल्वर जीतकर बढ़ाया शहर का मान
Kanpur : प्रयागराज के अमिताभ बच्चन स्पोर्ट्स कॉप्लेक्स में 21 से 23 जून 2025 तक पहली देवेंद्र नाथ मेमोरियल उत्तर प्रदेश स्टेट बैडमिंटन टूर्नामेंट (Devendra Nath Memorial Basketball Competition) का भव्य आयोजन किया गया। इस राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश से प्रतिभावान और अनुभवी खिलाड़ियों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता में कानपुर के वरिष्ठ खिलाड़ियों का प्रदर्शन विशेष रूप से सराहनीय रहा। राजेन्द्र बहादुर मिश्रा व सुधीर कुमार गोयल (हापुड़) की जोड़ी ने पुरुष युगल (MD) 70+ वर्ग में धीरेन्द्र यादव व विनोद कांत श्रीवास्तव प्रयागराज की जोड़ी से 21_13,21_05 से फाइनल मुकाबला जीतकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया। जबकि पुरुष एकल (MS) 70+ वर्ग में उपविजेता बनते हुए रजत पदक अपने नाम किया। पंकज गुप्ता और गुरचरण सिंह की जोड़ी ने 60वर्ष से अधिक पुरुष युगल वर्ग में उपविजेता बनकर रजत पदक कानपुर को दिलाए।स्टेट बैडमिंटन में उपलब्धियों ने कानपुर का नाम गौरव से ऊँचा किया।
वहीं, निधि कनोडिया ने महिला युगल (WD) 45+ वर्ग में फाइनल मुकाबला खेलते हुए रजत पदक जीतकर अपने उत्कृष्ट खेल कौशल से कानपुर को गौरवांवित किया।अरविंद सिंह एवं धीरेन्द्र सिंह ने भी सराहनीय प्रदर्शन किया। कानपुर जिला बैडमिंटन संघ के पदाधिकारियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं देते हुए बताया कि ऐसे टूर्नामेंट न केवल खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करते हैं, बल्कि खिलाड़ियों के बीच आपसी सहयोग और प्रतिस्पर्धा की भावना को भी मजबूती देते हैं।साथ ही 45 से 75 वर्ष की आयु के खिलाड़ी अपने स्वास्थ्य के प्रति कितने सजग हैं उनके पदक जीतने से यह सिद्ध होता है। devendra nath memorial badminton tournament
राजेंद्र बहादुर मिश्रा कर दीजिए