Kanpur: उत्तर प्रदेश एथलेटिक एसोसिएशन की स्पेशल जनरल काउंसिल मीटिंग का आयोजन होटल ब्रौवुरा गोल्ड रिसोर्ट परतापुर मेरठ में किया गया। अध्यक्ष श्री आशुतोष भल्ला जी के अनुसार इस मीटिंग का आयोजन का उद्देश्य उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में एथलेटिक्स खेल के विकास एवं पूर्व से निलंबित चल रहे पूर्व सचिव डॉ देवेश दुबे को संस्था से पूर्ण बर्खास्त करना था। मीटिंग में प्रदेश के 53 जिलों के अध्यक्ष सचिव एवं उनके प्रतिनिधि उपस्थित रहे
इस अवसर पर वर्ल्ड एथलेटिक्स के वाइस प्रेसिडेंट ओलंपियन आदिल सोमारिवाला, साउथ एशियन एथलेटिक्स के अध्यक्ष डॉ ललित के भनोट एवं भारतीय एथलीट संघ के कोषाध्यक्ष स्टेनली जॉन्स एवम उत्तर प्रदेश एथलेटिक एसोसिएशन के अध्यक्ष मनीष मोहन गोविल IRS कोषाध्यक्ष नीरज कुमार एवं कार्यकारी सचिव नरेंद्र कुमार उपस्थित रहे।
उपरोक्त सभी पदाधिकारी ने देश में एथलेटिक्स को किस प्रकार से बढ़ावा दिया जाए के संबंध में विचार विमर्श एवं संगोष्ठी करी।
वर्ल्ड एथलेटिक्स के उपाध्यक्ष आदिल सोमारीवाला ने सभी जिला सचिवों को संबोधित होते हुए कहा कि बिना जिला खेल संघो के भारतीय एथलेटिक एसोसिएशन एथलेटिक्स खेल को देश में आगे नहीं बढ़ा सकती है उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में आयोजित साउथ कोरिया एशियाई चैंपियनशिप में भारत ने दूसरा स्थान प्राप्त किया अब हमारा लक्ष्य वर्ल्ड लेवल पर और ओलंपिक में मेडल जीतने का है।
उन्होंने सभी जिला सचिवों को कहा कि जिले स्तर पर प्रतियोगिता करना अनिवार्य है सभी गांव देहात में बहुत ही ज्यादा टैलेंट है है जिसको बाहर लाना बहुत जरूरी है गांव में छोटे खेल मैदान पर भी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना चाहिए इस अवसर पर उन्होंने जिला खेल संघ के सचिवों को डोपिंग ओवर ऐज और ओवर ट्रेनिंग रोकने जैसे विषयों पर कार्य करने का आदेश दिया।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक जिले में शिक्षित तकनीकी अधिकारी की संख्या कम से कम 30 होनी अनिवार्य होनी चाहिये। इस अवसर पर साउथ एशियन एथलेटिक्स के अध्यक्ष डॉ ललित के भनोट ने सभी जिला संघ के सचिवों को अपनी जिला मीत करने उनका सही प्रकार से प्रचारित करने के लिए कहा उन्होंने अपने जिलों में भारतीय एथलीट संघ द्वारा चलाए जा रहे कोचिंग से संबंधित प्रोग्राम के माध्यम से क्वालिफाइड कोच तैयार करने पर भी जोड़ दिया।
अध्यक्ष श्री आशुतोष भल्ला जी के अनुसार स्पेशल जनरल काउंसलिंग के प्रस्तावित एजेंट के अनुसार उत्तर प्रदेश एथलेटिक एसोसिएशन के बर्खास्त चल रहे सचिव डॉ देवेश दुबे को सभा में उपस्थित सभी सचिवों के प्रस्ताव एवं प्रस्तावको की संख्या के आधार पर पूर्ण रूप से निष्कासित कर दिया ।
साथ ही कार्यकारी सचिव के तौर पर कार्य कर रहे वरिष्ठ संयुक्त सचिव श्री नरेंद्र कुमार को पूर्ण रूप से उत्तर प्रदेश एथलेटिक एसोसिएशन का सचिव नियुक्त कर दिया गया।