जयपुर : पूरे देश में इस समय गणपति महोत्सव की धूम है। खाटू श्याम की भक्त व प्रसिद्ध सोशल मीडिया इंफ्लुएंस जयपुर की दिव्या सिंह भी इन दिनों गणपति की पूजा एवं अराधना में व्यस्त हैं। विशेष बातचीत में दिव्या ने बताया कि भगवान गणेश की पूजा व अराधना करने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है। साथ ही हर विघ्न टल जाता है। हमारा पूरा परिवार गणपति की सेवा कर उनका आशीर्वाद व कृपा प्राप्त कर रहा है।
गौरतलब है कि दिव्या की शानदार अदाकारी से बने रील्स को युवा बहुत पसंद करते हैं, इसीलिए उनके फालोअर्स की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ रही है। दिव्या सिंह का राजस्थान से विशेष लगाव होने के कारण वो राजस्थानी वीडियो भी बनाती है और इंस्टाग्राम के अपने दूसरे अकाउंट पर अपलोड करती है। सोशल मीडिया में दिव्या सिंह के लाखों फॉलोअर्स हैं। वास्तव में दिव्या सिंह बेहद मासूम और भावुक स्वभाव की हैं। जिस किसी सोशल प्लेटफार्म पर उनके जितने भी फॉलोवर्स है उन सभी को अपना परिवार मानती हैं। और आज जिस मुकाम पर है वो सब परिवार और उन सभी के प्यार की वजह से है। दिव्या सिंह अपने फैंस और फालोअर्स से सपोर्ट चाहती है जिससे वह और बेहतर करके एक मिसाल कायम कर सकें।