- मिस राजस्थान का खिताब जीतने वाली रोशनी मुंबई में कई चर्चित सीरियल में भी काम कर चुकीं हैं
जयपुर: इस संसार में बहुत से ऐसे लोग जो मल्टीटैलेंटेड होते हैं। वो भी काम करते हैं, लोग उनके फैन हो जाते हैं। कुछ ऐसा ही करके दिखाया है जयपुर की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस, मॉडल, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंस और लाजवाब एंकर डॉ. रोशनी टाक। मिस राजस्थान का खिताब जीतकर मुंबई में कई चर्चित सीरियल में काम कर चुकीं रोशनी टाक इस समय पूरे राजस्थान में लाजवाब बेमिसाल शानदार दमदार एंकरिंग के मशहूर हैं।
विशेष बातचीत में रोशनी टाक ने बताया कि एंकरिंग की शुरुआत कुछ प्रभावशाली लाइंस या शायरी से करें। आपकी एंकरिंग समारोह (Anchoring script) के विषय से जुड़ी होनी चाहिए। होने वाले इवेंट्स की लिस्ट पहले ही तैयार कर लें ताकि स्टेज पर आपको घबराहट न हो। समारोह में उपस्थित मेहमानों के लिए भी कुछ लाइंस बोलें। किसी भी समारोह या आयोजन में होने वाली एंकरिंग (Anchoring script) बहुत मायने रखती है। इसकी मदद से शो में जान आती है, आनेवाले मेहमान उस शाम को याद रखते हैं। इसलिए किसी भी समारोह में मंच का संचालन करनेवाले लोग इसकी तैयारी करते हैं।
अपनी स्क्रिप्ट में दर्शकों के मनोरंजन के लिए शायरी, कविता, चटपटी बातें आदि डालते हैं जिससे फंक्शन रोचक लगे। एक अच्छी एंकरिंग (Anchoring script) किसी भी अवसर या समारोह को यादगार बनाती है। एंकरिंग की शुरुआत कुछ प्रभावशाली लाइंस या शायरी से करें। आप शो को शुरू करने के लिए कोई कविता भी पढ़ सकते हैं जिससे मेहमानों का स्वागत हो सके।
आपकी एंकरिंग समारोह (Anchoring script) के विषय से जुड़ी होनी चाहिए। आप जब अपनी स्क्रिप्ट लिखने तो इस बात का खास खयाल रखें कि समारोह में किस तरह के लोग आएंगे, यहां कौन कौन से इवेंट्स होंगे इत्यादि।
होने वाले इवेंट्स की लिस्ट पहले ही तैयार कर लें ताकि स्टेज पर आपको घबराहट न हो। समारोह में उपस्थित मेहमानों के लिए भी कुछ लाइंस बोलें। इससे अच्छा इंप्रेशन पड़ेगा और आप मेहमानों का ध्यान खींच पाएंगे। अगर आप किसी के साथ एंकरिंग कर रहे हों तो अपना अपना पार्ट अच्छे से बांट लें ताकि कोई उलझन न हो।
एंकरिंग के बीच बीच में अतिथियों से इंटरैक्ट करें। अगर आप एकतरफा बोलेंगे तो अतिथियों को आपका संचालन उबाऊ भी लग सकता है। बोले जाने वाली शायरी, कविता, लाइंस आदि को मंच पर आने से पहले अच्छे से दोहरा लें।