गणेश विसर्जन (Ganesh Visarjan) से पहले बन जाएंगे बिगड़े काम, ऐसे करें उपाय आइए आज आपको इस विषय पर बता रहे हैं
प्रसिद्ध (ज्योतिषाचार्य ) गुरुदेव पंडित ह्रदय रंजन शर्मा (अध्यक्ष) श्री गुरु ज्योतिष शोध संस्थान गुरु रत्न भंडार पुरानी कोतवाली सर्राफा बाजार अलीगढ़ यूपी व्हाट्सएप नंबर-9756402981,7500048250
🌻गणेश विसर्जन इस बार 28 सितंबर 2023 दिन गुरुवार को (अनंत चतुर्दशी) वाले दिन ही मान्य रहेगा इस दिन ही जिन लोगों ने अपने घर मकान ऑफिस स्टोर या सार्वजनिक जगहों पर गौरीपुत्र श्री गणेश भगवान की स्थापना की है वह अधिकांशत है लोग अनंत चतुर्दशी वाले दिन ही प्रभु श्री गणेश जी का विसर्जन गंगा ,यमुना, समुद्र या किसी महान प्रचलित नदी विसर्जन करने के लिए ले जाते है, वह लोग विसर्जन को ले जाते समय गणेश जी को बहुत धूमधाम से नाचते गाते खुशी मेअबीर गुलाल उढाते हुए हर्षोल्लास के साथ उन्हे ले जाते हैं और कहते हैं “गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ”, कुछ लोग गणपति जी की स्थापना 5, 7 या 9 दिन के लिए भी करते हैंपरंतुअधिकांशत: लोग प्रभु श्री गणेश जी को 10 दिन के लिए ही स्थापित करते हैं जो सर्वोत्तम माना जाता है
🍁प्रथम पूज्य भगवान गणेश जी को विघ्नहर्ता के साथ-साथ और भी कई नामों से जाना जाता है। ऐसी मान्यता है कि भगवान गणेश सभी तरह के दुख दर्द दूर कर देते हैं। मनुष्य इस समय बहुत से ग्रह दोषों से पीड़ित है लेकिन अब इसकी चिंता करने का कोई जरूरत नहीं है
🌻गणेश जी के विसर्जन से पहले ये आसान उपाय करके आप अपने दोषों को सदैव के लिए दूर कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि वो कौन से उपाय है
🌸बिगड़ा काम बन जाएगा
🌹अक्सर देखा जाता है कि हम किसी काम के पूरे होने के लिए लगातार कोशिश करते है, पर वो पूरा नहीं हो पाता है। तो अब आप चिंता छोड़कर, चार नारियल एक माला में पिरोकर गणेश जी को अर्पित करें। आपका काम बन जाएगा
💥परीक्षा में असफलता
🌷अगर आप परीक्षा में बार बार असफल हो रहे है, या आप नौकरी के लिए इंटरव्युव में असफल हो रहे है, तो कच्चे सूत में सात गांठ लगाकर जय गणेश, काटो क्लेश मंत्र का जाप करे और उसे सूत को पर्स में रखें, आपकी समस्या समाप्त हो जाएगी
🌺किस्मत नहीं दे रही है साथ
🏵अगर आपका भाग्य आपका साथ नहीं दे रहा है और आप उसे अपने अनुकूल बनाना चाहते है, तो गजानन का जलाभिषेक करके के लड्डू का भोग लगाके प्रार्थना करने से आपका आप का काम हो जाएगा
🌷समस्याओं का ऐसे करें समाधान
🌸यदि आप किसी समस्या से लगातार परेशान है तो गणपति का स्वरूप कहे जाने वाले हाथी को हरा चारा खिलाकर प्रार्थना करने से आपकी समस्या का समाधान हो जाएगा
🌹धन प्राप्ति के लिए
⭐अगर आप तंगी से परेशान है और धन प्राप्ति करना चाहते हैं तो प्रात: काल उठकर स्नान करें और गाय को शुद्ध घी व गुड़ का भोग लगाएं। आपकी समस्या जल्द समाप्त होगी
🌸अगर आता है ज्यादा गुस्सा
🌻अगर आपकी गुस्सैल प्रवत्ति से आपको कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, तो आप लाल रंग का फूल सात दिनों तक भगवान गणेश को चढ़ाएं आपका क्रोध खत्म हो जाएगा
💥तुतलाहट दूर करता है ये उपाय
🔥कभी कभी देखा जाता है कि आपका बच्चा बचपन से ही वाणी दोष से ग्रसित होता है। यदि आप उसकी और वाणी से तुतलाहट खत्म करना चाहते है तो केले की एक माला बनाकर भगवान गणेश को चढ़ाने से इस दोष से मुक्ति मिलती है
🌟पारिवारिक कलह से बचने के उपाय
🍁आपका परिवार अगर पारिवारिक कलह से जूझ रहा है, तो बुधवार के दिन गणेश जी की प्रतिकात्मक मूर्ति बनाकर घर के मंदिर में स्थापित करें और रोज उसकी पूजा करें
🌻ऐसा करने से सुख बना रहता है
♦घर के मुख्य दरवाजे के पास गणेश जी की मूर्ति की स्थापना करने से घर में सुख और समृद्धि बनी रहती है
🙏प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य परमपूज्य गुरुदेव पंडित हृदय रंजन शर्मा अध्यक्ष श्री गुरु ज्योतिष शोध संस्थान गुरु रत्न भंडार पुरानी कोतवाली सर्राफा बाजार अलीगढ़ यूपी व्हाट्सएप नंबर-9756402981,7500048250