Kanpur: डेफ एसोसिएशन उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित प्रथम उत्तर प्रदेश डेफ गेम के तहत बैडमिंटन व टेबल टेनिस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता जो कि रागेंद्र स्वरूप स्पोर्ट्स अकादमी में 25 जनवरी 2025 को संपन्न हुई ।
प्रतियोगिता में ओवरऑल चैंपियन गोरखपुर (3 गोल्ड 2 सिल्वर 2 ब्रॉन्ज) के साथ प्रथम स्थान पर रहा।
लखनऊ 2 गोल्ड 4 सिल्वर 2 ब्रांच द्वितीय स्थान पर, बरेली 1 गोल्ड 2 सिल्वर एक ब्रॉन्ज व मेरठ 1 गोल्ड 1 सिल्वर 2 ब्रॉन्ज जीतकर तीसरे स्थान पर रहे।

प्रतियोगिता में 70 से ज्यादा खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता में टेबल टेनिस महिला सिंगल अर्चना पांडे लखनऊ प्रथम, शिवांशी जोशी द्वितीय महिला डबल अर्चना पांडे शिवांशी जोशी 2-1प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया।
पुरुष सिंगल विमल शर्मा बरेली 2-0 प्रथम मोहम्मद उमार द्वितीय बृजेश कुमार शर्मा बरेली पुरुष डबल्स विमल शर्मा राहुल यादव 2-0 प्रथम स्थान बृजेश कुमार शर्मा विशाल द्वितीय स्थान पर रहे।
मिक्स डबल अर्चना पांडे मोहम्मद उमर 2-0 प्रथम स्थान पर विमल शर्मा इरम खान द्वितीय स्थान पर रहे ।
बैडमिंटन में महिला एकल में राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री से सम्मानित आदित्या यादव गोरखपुर 2-0 प्रथम स्थान पर सोनम चौधरी गोरखपुर द्वितीय स्थान पर रहे ।
महिला डबल्स आदित्या यादव और सोनम चौधरी गोरखपुर 2-0 प्रथम स्थान पर रही पोली मिश्रा अंजली चौधरी लखनऊ द्वितीय स्थान पर रही ।
प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण में अरुण पाठक विधान सभा परिषद सदस्य व पैट्रन केडीबीए, संजीव पाठक उत्तर प्रदेश टेबल टेनिस एसोसिएशन के प्रेसिडेंट, अरुण दुबे कानपुर प्रांत सह मंत्री क्रीडा भारती, आशुतोष सत्यम झा एग्जीक्यूटिव सेक्रेटरी कानपुर जिला बैडमिंटन एसोसिएशन,शालिनी श्रीवास्तव ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री डेफ गेम उत्तर प्रदेश एसोसिएशन, सौरभ श्रीवास्तव सेक्रेटरी डेफ गेम उत्तर प्रदेश एसोसिएशन के अतिरिक्त विजय दीक्षित, अनुज कुमार गौतम, आयुष पटेल, आशीष राजपूत, सोहित कुमार, चेतन पाठक उपस्थित रहे।
बलराम सिंह जादौन, उप चैयरमैन DSAUP, सौरभ श्रीवास्तव, अध्यक्ष DSAUP, अनिल कपूर. JT. SECRY. , श्री मती शालिनी श्रीवास्तव भी कार्यक्रम में प्रमुख सहयोगी रहे।