कानपुर : कानपुर शहर की चर्चित हस्तियों में शामिल इंटरनेशनल सेलिब्रिटी मेकअप एक्सपर्ट प्रीति रंजन ने एक और सम्मान अपने नाम कर लिया है। ओम जन सेवा संस्थान ने महारथी सम्मान समारोह के दौरान प्रीति रंजन को बेस्ट मेकअप गुरु अवार्ड से सम्मानित किया। यह पुरस्कार उन्हें उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने दिया।
गौरतलब है कि प्रीति रंजन मेकअप एवं ब्यूटी एक्सपर्ट होने के साथ लड़कियों को स्किन केयर और मेकअप के महत्वपूर्ण टिप्स भी देती हैं। इंस्टाग्राम और फेसबुक में उनके हजारों फालोवर्स हैं जो नियमित उनसे सलाह लेते रहते हैं। बेहद खूबसूरत और मल्टीपल टैलेंटड होने के कारण ही लगातार उनके फालोवर्स की संख्या बढ़ती ही जा है। हाल ही में उन्होंने कई शहरों में मेकअप ग्रूमिंग क्लासेज के माध्यम से लड़कियों को प्रोफेशनल ट्रेनिंग देकर उनको आत्मनिर्भर बनाने की पहल की। उनको यह सम्मान मिलना शहरवासियों के लिए गौरव की बात है।


