कभी कभी कहते हैं ना की भाग्य प्रबल है तो अल्प परिश्रम से भी बहुत कुछ मिल जाता हैं तो बस ये 2024 कुछ एसा ही वरदान साबित होने वाला है आपके लिए। ऐसा समझ ले की लॉटरी ही लग गई है आपकी, चारो ओर से खुशखबरी ही मिलेगी पूरे वर्ष।
आइए विस्तार से जानते हैं।
कैरियर
अब इस वर्ष आपके दोनो हाथों में लड्डू ही रहने वाले हैं। बस आपको एक ही चीज़ का ध्यान रखना होगा की किसी भी तरह के शॉर्ट कट के फंडे से खुदको बचाना होगा।
ईमानदारी से, मेहनत से काम करे आपके सारे काम बनते चले जायेंगे। आपको मेहनत से दुगुना फल मिलेगा। रुके सभी काम चल पड़ेंगे। बहुत लाभ होगा। फिर चाहे आप नौकरी करते हो या बिजनेस। अगर आप एक अच्छी नौकरी की तलाश में थे तो आपको इस वर्ष अच्छी नौकरी हासिल होगी और यदी आप खुदका बिजनेस करने के इच्छुक रहे हैं तो अब उसके लिए भी रास्ते बनेंगे।
परिवार:
हालाकि आपको धन की तो कोई भी चिंता नहीं करनी होगी लेकिन बस फिजूल खर्ची पर निनंत्रण करना होगा।
इस वर्ष आपको आपके माता पिता के स्वास्थ्य की थोड़ी देख करनी होगी। उनका ध्यान अच्छे से रखना होगा। कुछ पारिवारिक सामंजस्य बिठाने में आपको कठिनाई महसूस हो सकती है। समय कम देने के कारण कुछ लड़ाई जैसा माहौल भी बन सकता है लेकिन आपको यहां पर संयम व समझदारी दिखानी है और समस्या को सुलझाना है। ऐसा करने से आप सभी परिस्थिति को संभाल पाएंगे।
प्यार
यदि आप प्रेम संबंध में है तो अब इस वर्ष उसको विवाह में परिवर्तित करने के योग बनेंगे। आप अपने रिश्ते को अधिक महत्त्व देंगे जिस से आपका प्रेम परस्पर बड़ेगा। एक अच्छी दूर की यात्रा के भी योग बनेंगे।
यदि आप विवाहित हैं तो भी आपके लिए यह वर्ष काफी सुखद रहने वाला है। और आपके लिए भी यात्रा के योग बनेंगे और यात्रा के मध्य आप एक दुसरे के और अधिक निकट आयेंगे।
मिथुन राशि का प्रधिनित्व गणपती बप्पा ( बुध देव) करते हैं
आप पूरे वर्ष गाय को हरा चारा खिलाएं और कबूतरों को भीगी हुई सबूत मूंग खिलाए।