- सोशल मीडिया के सही उपयोग से बदल सकते हैं जीवन
- जितना संभव हो उतनी दूसरों की मदद करनी चाहिए
जयपुर : कोई भी सफलता इतनी आसानी से हासिल नहीं होती है। इसके लिए दृढ़ संकल्प के साथ लगातार कठिन परिश्रम करने की आवश्यकता होती है। और सबसे प्रमुख बात यह है कि यदि आप दूसरों की नकल करेंगे तब भी आप कभी भी सफल नहीं हो पाएंगे। आप किसी की नकल करके आप एक सीमा तक और थोड़े समय तक ही चर्चा में बने रह सकते हैं पर इसे कभी सफलता की श्रेणी में नहीं गिना जाता है।
अपने जीवन के महत्वपूर्ण अनुभवों को साझा करते हुए यह बातें सोशल मीडिया इंफ्लुएंस और बिजनेस गर्ल रतन चौहान ने कहीं। करणी फैशन के नाम से जयपुर में आउटलेट चला रहीं रतन का मानना है कि इंस्टाग्राम पर 2. 3 मिलियन और करणी फैशन पेज के 768 K से अधिक फालोवर बनाना इतना आसान नहीं था। दिन और रात एक करने पर यह सफलता हासिल की है।
दुनिया का दस्तूर है जब कोई आदमी सफल हो जाता है, उसके पास दौलत और शौहरत आने लगती है तो हर कोई उससे अपना नाता जोड़ने लगता है। जो नहीं भी जानता है वो भी खुद को अपना सगा बताता है। जब मैं संघर्ष कर रही तब मेरा किसी ने साथ नहीं दिया पर मुझे करणी माता और अपने माता-पिता के आशीर्वाद पर पूरा भरोसा था और आज परिणाम सबके सामने है।
मैं आज भी बहुत परिश्रम करती हूं अपने बिजनेस को संवारने के लिए। इस काम में मेरी मां और भाई कुलदीप पूरा सहयोग करता है। मुझे आज भी अपने पिता बजरंग सिंह चौहान के शब्द याद हैं कि बेटा कभी हिम्मत मत हारना मंजिल के लिए रास्ते खुद ही बनते चले जाएंगे। मेरा आशीर्वाद हमेशा तुम्हारे साथ रहेगा। जीवन का एक मूलमंत्र यह भी है कि पैसा तो आज है, हो सकता है कल न हो। लेकिन आपके संबंध और रिश्तें अच्छे रहेंगे तो कभी भी आपका कोई काम रुकेगा ही नहीं। कठिन दौर आएगा पर आसानी से बीत भी जाएगा।