मनीष श्रीवास्तव, कानपुर : मानसिक दिव्यांगता वाले खिलाड़ियों के लिए कानपुर में पहली बार पावर लिफ्टिंग की नेशनल चैंपियनशिप (National Championship of Power Lifting) का आयोजन होने जा रहा है। प्रतियोगिता का आयोजन स्पेशल ओलंपिक भारत, उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में 26 से 28 फरवरी तक सीएसजेएम यूनिर्विर्सटी ‘कानपुर विश्वविद्यालय‘ में किया जाएगा। यह जानकारी स्पेशल ओलंपिक भारत उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष श्री मुकेश शुक्ला ने एनएलके इंटर काॅलेज, अशोक नगर में प्रेसवार्ता के दौरान दी।
श्री मुकेश शुक्ला ने बताया कि तीन दिवसीय प्रतियोगिता का शुभारंभ 26 फरवरी को सीएसजेएम यूनिवर्सिटी में किया जाएगा। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में स्पेशल ओलंपिक्स भारत की अध्यक्ष श्रीमति मल्लिका नड्डा शामिल होंगी। साथ ही कई केंद्रीय व राज्यस्तरीय मंत्रियों समेत लगभग दो हजार लोगों के भी शामिल होने की संभावना है।
उन्होंने बताया कि कानपुर में राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली यह पहली प्रतियोगिता है। इसमें भारत के 23 राज्यों से 300 से अधिक मानसिक दिव्यांगता वाले एथिलीट भाग लेंगे। जिसमें पाॅवरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में बेंच प्रेस, स्कैट, डेट लिफ्ट आदि प्रतियोगिता का आयोजन होगा। बेहतर खिलाड़ियों को ओलंपिक के लिए चुना जाएगा। इसलिए इस प्रतियोगिता का बहुत अधिक महत्व है।
संस्था के संरक्षक सदस्य श्री संजीव पाठक ने बताया कि स्पेशल ओलंपिक्स भारत एक राष्ट्रीय खेल महासंघ है। इसे भारत में विशेष ओलंपिक कार्यक्रम आयोजित करने के लिए स्पेशल ओलंपिक्स इंटरनेशनल द्वारा मान्यता प्राप्त है। इसे भारत सरकार की युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा बौद्धिक दिव्यांग व्यक्तियों के खेल के विकास के लिए एक राष्ट्रीय खेल महासंघ के रूप में प्राथमिकता श्रेणी में मान्यता प्राप्त है।
प्रेसवार्ता के दौरान स्पेशल ओलंपिक भारत उत्तर प्रदेश के कार्यकारी सदस्य डा. अभिषेक चतुर्वेदी, क्षेत्रीय निदेश संजीव दोहरे, एनएलके ग्रुप आॅफ स्कूल एवं पुष्पा खन्ना मेमारियल सेंटर के पदाधिकारी व श्री आशुतोष सत्यम झां आदि मौजूद रहे।