कानपुर: प्रयागराज मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री हिमांशु बडोनी के मार्गनिर्देशन में कर्मचारियों की पूरी टीम रेल यात्रियों को हरसंभव सुविधा प्रदान करने का निरंतर जुटी रहती है। इसीक्रम में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री हिमांशु शुक्ला के दिशा-निर्देशन में वाणिज्य विभाग प्रयागराज मंडल ने होली पर्व पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए विशेष तैयारियां की गई है।
सभी प्रमुख स्टेशनों पर होगी सतर्क निगरानी
सभी प्रमुख स्टेशनों के स्टेशन निदेशक, स्टेशन प्रबंधक-अधीक्षक, वाणिज्य निरीक्षक तथा मुख्य टिकट निरीक्षकों को स्टेशन पर आ रहे यात्रियों की सुविधा के लिए सतर्क निगरानी रखी जा रही है। यात्रियों को सुगमता पूर्वक यात्री गाड़ियों में बैठाये जाने के लिए निर्देशित किया गया है। इसके लिए पर्याप्त संख्या में रेलवे सुरक्षा बलों की तैनाती भी की गई है।
पर्याप्त कर्मचारी उपलब्ध कराए गए
नई दिल्ली परिक्षेत्र से प्रयागराज मंडल के कर्मचारियों द्वारा संचालित की जाने वाली गाड़ियों में पर्याप्त कर्मचारी उपलब्ध कराए गए हैं। स्टेशनों एवं यात्री गाड़ियों मे सघनता पूर्वक टिकट जांच के लिए निर्देश भी दिए गए हैं।
कानपुर में सहायक वाणिज्य प्रबंधक श्री संतोष त्रिपाठी को सौंपी गई जिम्मेदारी
यात्रियों की सुगम यात्रा और समस्याओं के तुरंत निदान और निगरानी के लिए मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों पर अधिकारीयों को नामित किया गया। प्रयागराज जंक्शन पर स्टेशन निदेशक श्री वीके द्विवेदी, प्रयागराज छिवकी पर सहायक वाणिज्य प्रबंधक श्री दिनेश कुमार, कानपुर सेंट्रल पर सहायक वाणिज्य प्रबंधक श्री संतोष त्रिपाठी, टूंडला जंक्शन पर सहायक वाणिज्य प्रबंधक श्री संजय गौतम एवं अलीगढ़ जंक्शन पर श्री अनिल कुमार गुप्ता को जिम्मेदारी दी गई है।
अतिरिक्त टिकट काउंटर लगाए गए
होली पर्व पर यात्रियों की अधिक संख्या को देखते हुए मंडल के प्रमुख स्टेशनों प्रयागराज जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, कानपुर सेंट्रल, इटावा, टूंडला जंक्शन एवं अलीगढ़ जंक्शन पर वर्तमान में एक एक अतिरिक्त टिकट काउंटर शुरू किया गया हैं। इसके अतिरिक्त बुकिंग पर्यवेक्षकों को निर्देशित किया गया है की वे त्यौहार के दौरान भीड़ पर सतर्क निगरानी रखें तथा भीड़ होने तुरंत त्वरित रूप से अतरिक्त काउंटर खुलवाकर भीड़ को नियंत्रित करें।
हर वक्त तैनात रहेंगे कर्मचारी
खंड के वाणिज्य निरीक्षकों एवं बुकिंग पर्यवेक्षकों को निर्देशित किया गया है कि होली त्योहार को ध्यान में रखते हुये यात्रियों की भीड़ का आकलन करें। आवश्यकतानुसार उपलब्ध सभी कर्मचारियों से काउंटर खोलवाना सुनिश्चित करें। प्रमुख स्टेशनो पर उपलब्ध सभी एटीवीएम चालू रखने तथा सभी फैसीलिटेटर ड्यूटी पर रोटेशन में रखे जाने का निर्देश दिया गया है।
स्पेशल गाड़ियों का संचालन
प्रयागराज जंक्शन एवं सूबेदारगंज से लोकमान्य तिलक टर्मिनल, आनंद विहार टर्मिनल, सिकंदराबाद, बाँदा टर्मिनल, सूरत और शहीद कप्तान तुषार महाजन (ऊधमपुर) के लिए स्पेशल गाड़ियों का भी संचालन किया जा रहा है।
सभी सूचनाएं रहेंगी उपडेट
यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशनों तथा गाड़ियों में खान-पान की अतिरिक्त उपल्ब्धता, गाड़ियों के कोचों तथा स्टेशनों पर साफ सफाई, स्टेशनों पर गाड़ियों एवं अन्य महत्वपूर्ण सूचनाओं का उद्घोषणा प्रणाली से प्रसारण, स्पेशल गाड़ियों के संचालन सबन्धित सूचना अखबारो मे प्रसारित, सूचना बोर्ड पर सभी यात्री गाड़ियों की नियमित रूप से अपडेट करने हेतु निर्देश जारी कर दिए गए है। प्रमुख आरक्षण कार्यालयों मे यात्रियों को सुगमता पूर्वक टिकट प्राप्त कराये जाने के उद्देश्य से पर्यवेक्षकों को भी नामित किया गया है।
खतरनाक पदार्थ मिला तो होगी सख्त कार्रवाई
होली त्योहार मे गाड़ियों मे खतरनाक, विस्फोटक एवं ज्वलनशील पदार्थों की कोचांे मे परिवहन को रोकने हेतु विशेष अभियान चलाया गया है। प्रयागराज जंक्शन, सूबेदारगंज एवं कानपुर सेंट्रल से प्रारम्भ होने वाली गाड़ियों के सामान्य डिब्बों मे यात्रियों की सुविधा के लिए पर्याप्त टिकट चेकिंग कर्मचारी एवं रेलवे सुरक्षा बलों की उप्लब्धता भी सुनिश्चित की जा रही है। स्टेशनों पर उपलब्ध सभी यात्री सुविधाओ को सभी विभागों से समन्वय कर सही रूप से संचालित रखने हेतु निर्देशित किया गया, इसके अतिरिक्त वेटिंग रूम तथा शौचालयों की नियमित सफाई, व्हील चेयर की उपलब्धता पर विशेष निगरानी रखा जाना निर्देशित है।
यह जानकारी प्रयागराज मंडल, उत्तर मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने दी।