कानपुर : सुप्रसिद्ध इंटरनेशनल “आकार” ब्यूटी एक्सपो का आयोजन अहमदाबाद में चल रहा है , इस तीन दिवसीय आयोजन के शुभारंभ में कानपुर शहर की इंटरनेशनल मेकअप एक्सपर्ट प्रीति रंजन (Preeti Ranjan) ने कई नामी मेकअप ब्रांड्स के साथ मिलकर लाइव मेकअप का प्रदर्शन किया ।
तीनों ही दिन प्रीति रंजन अपनी मास्टर क्लास से एक्सपो में आये हुए मेकअप आर्टिस्ट और ब्यूटीशियन्स को लेटेस्ट मेकअप टिप्स एंड ट्रिक्स सिखायेंगी। हज़ारों की संख्या में लोगों ने आज एक्सपो में रजिस्ट्रेशन करवाया है । मास्टर क्लास का सजीव प्रसारण आप इंस्टाग्राम में ” प्रीति रंजन मेकओवर्स ” को फॉलो करके देख सकते हैं ।