- रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री श्री अजय भट्ट ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
- लालकुआँ एवं रुद्रपुर सिटी रेलवे स्टेशनों पर आयोजित किया गया समारोह
बरेली, 5 मार्च, 2024: रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री, भारत सरकार श्री अजय भट्ट ने 5 मार्च, 2024 को नई गाड़ी संख्या 15016 लालकुआँ-अमृतसर साप्ताहिक एक्सप्रेस को लालकुआँ एवं रुद्रपुर सिटी रेलवे स्टेशनों पर आयोजित समारोह में हरी झंडी दिखाकर उद्घाटन किया।
रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री श्री अजय भट्ट ने लालकुआँ-अमृतसर साप्ताहिक एक्सप्रेस के संचालन पर हर्ष प्रकट करते हुए रेल मंत्रालय के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार रेल का तेज गति से विकास कर रही है। उत्तराखंड के लालकुआँ, काठगोदाम, टनकपुर, किछा, रामनगर, काशीपुर स्टेशनों को विश्वस्तरीय बनाया जा रहा है। जहाँ रेल यात्रियों को आधुनिक सुख-सुविधायें प्रदान की जाएंगी। उन्होंने आगे कहा कि उक्त गाड़ी के संचलन से स्थानीय जनता एवं व्यापारियों को इसका सीधा लाभ मिलेगा। साथ ही अमृतसर जाने के लिए स्थानीय जनता की ट्रेन के संबंध में चिरप्रतिक्षित मांग पूरी हो गई है। इसके पूर्व अपर मंडल रेल प्रबंधक, इज्जतनगर श्री राजीव अग्रवाल ने मुख्य अतिथि की अगवानी की।
समारोह के दौरान विधायक/लालकुआँ डा. मोहन सिंह बिष्ट; विधायक/रुद्रपुर श्री शिव अरोड़ा सहित स्टेशन परामर्शदात्री समिति के सदस्य एवं गणमान्य व्यक्तियों शिरकत की।