नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट फैंस के खुशखबरी हैं। ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill ) को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। डेंगू की वजह से उन्हें चेन्नई के जाने-माने मल्टी-केयर स्पेशलिटी हास्पिटल कावेरी में भर्ती कराया गया था। तबीयत नासाज होने की वजह से वह आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच नहीं खेल पाए थे। अफगानिस्तान के खिलाफ 11 अक्टूबर को दिल्ली में होने वाले मैच में वह भी टीम के साथ नहीं हैं। चिंता की बात यह पाकिस्तान के खिलाफ 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में वाले मैंच में भी उनके उपलब्ध नहीं रहने की खबरें आ रही हैं।
भारत-पाकिस्तान का मुकाबला हमेशा हाई वोल्टेज रहता है। दोनों टीमें कोई कोर-कसर बाकी नहीं रखना चाहती हैं। ऐसे में शुभमन गिल कमी बहुत खलेगी।
पीटीआई ने बीसीसीआई के सूत्र के हवाले से जानकारी दी कि शुभमन गिल को ड्रिप चढ़ाई जा रही थी। उनका प्लेटलेट काउंट गिरकर 70 हजार तक पहुंच गया था। सामान्य तौर पर पुरुष या मेल में प्लेटलेट्स की सामान्य वैल्ये डेढ़ से सवा तीन लाख तक होती है।
शुभमन गिल के सभी टेस्ट रविवार को हुए थे। इसके बाद सोमवार को उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे मिल गई थी। भारतीय टीम के डाॅक्टर रिजवान को अस्पताल में उनकी प्रगति जानने के लिए रोका गया था। शुभमन फिलहाल चेन्नई में ही होटल में रेस्ट कर रहे हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ बड़े मुकाबले को अब सिर्फ चार दिन बचे हैं। फिलहाल टीम प्रबंधन उनके स्वास्थ्य का लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहता है।
आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय ओपनिंग जोड़ी फेल रहने के बाद शुभमन गिल की कमी अब खल रही है। ऐसे में फैंस दुआएं कर रहे हैं कि शुभमन गिल जल्द रिकवर होकर टीम में लौटें।
https://thexpressnews.com/ahana-mishra-is-giving-new-direction-to-fitness-modeling/