कानपुर : यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने सूबेदारगंज-बांद्रा (ट.) सुपरफास्ट विशेष गाड़ी (04125/04126) का संचालन करने का निर्णय लिया गया है।
गाड़ी का विवरण निम्नवत है –
गाड़ी सं. 04125/04126 सूबेदारगंज-बांद्रा (ट) सुपरफास्ट विशेष गाड़ी –
सूबेदारगंज से- 04125, प्रति सोमवार, दिनांक 26.02.24 से 25.03.24 = 05 फेरे
बांद्रा (ट) से -04126, प्रति मंगलवार, दिनांक 27.02.23 से 26.03.24 = 05 फेरे
गाड़ी संरचना : एसएलआर/डी-02, स्लीपर-08, एसी तृतीय -07, एसी प्रथम सह तृतीय – 01, सामान्य -04 = 22
दोनों तरफ से संचालन का समय व ठहराव :
गाड़ी सं. 04125 सूबेदारगंज-बांद्रा (ट) स्टेशन गाड़ी सं. 04126 बांद्रा (ट)-सूबेदारगंज
आगमन प्रस्थान आगमन प्रस्थान
— 0520 सूबेदारगंज 1700 —
0655 0657 फतेहपुर 1528 1530
0805 0810 कानपुर सेंट्रल 1410 1415
0945 0947 इटावा 1028 1030
1155 1157 टूंडला 0900 0902
1240 1245 आगरा फोर्ट 0730 0735
1328 1330 फतेहपुर सीकरी 0548 0550
1440 1442 बयाना 0503 0505
1535 1540 गंगापुर सिटी 0330 0335
1623 1625 सवाई माधोपुर 0240 0242
1740 1745 कोटा 0050 0055
2145 2155 रतलाम 2045 2050
0255 0300 वडोदरा 1615 1620
0500 0503 सूरत 1431 1434
0542 0544 बलसाड 1329 1331
0609 0611 वापी 1310 1312
0740 0742 बोरीवली 1133 1136
0830 — बांद्रा (ट) — 1100