कानपुर : राष्ट्रीय खेल दिवस 29 अगस्त को कानपुर महानगर में अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता हो, इस उद्देश्य के साथ कानपुर प्रांत की योजना के अनुसार जयनारायण विद्या मंदिर विकास नगर में क्रीड़ा भारती कानपुर महानगर की बैठक आयोजित हुई। जिसमें खेल दिवस के सफल आयोजन को लेकर योजना बनाई गई।
वक्ताओं ने कहा कि खेल के माध्यम से जन भागीदारी एवं जन जागरूकता के कार्यक्रम सभी के सहयोग से किए जाने हैं। क्रीड़ा भारती परिवार द्वारा आवाहन किया जाता है कि इस अवसर पर विद्यालय स्तर एवं समाज स्तर पर खेल गतिविधि अधिक से अधिक संख्या मे आयोजित हों। अतः इसे खेल सप्ताह के रूप मे मनाने की योजना की गई है।
दिनांक-28 अगस्त से 3 सितंबर तक अयोजित खेल दिवस सप्ताह में प्रतिदिन अलग-अलग खेल समूह खेल आदि की प्रतियोगता कराए जाएंगे एवं भारतीय खेल नायकों एवं उनके संघर्ष गाथा एवं उनके उपलब्धियां के बारे में सभी को बताया जाएगा।
इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन जय नारायण विद्या मंदिर में दिनांक 28 अगस्त शाम 4ः00 बजे आयोजित होगा। इससे पूर्व दिनांक 28 को केंट बोर्ड विद्यालय में सत्येंद्र यादव के नेतृत्व में बालक एवं बालिका वर्ग का हॉकी टूर्नामेंट और डीपीएस आजाद नगर में संजय पाल के नेतृत्व में बास्केटबॉल आयोजित होगा। रागेंद्र स्वरूप अकादमी में तैराकी एवं वीएसईसी में बालिकाओं के लिए खो-खो का आयोजन होगा।
इसके अतिरिक्त विभिन्न स्थानों पर और आयोजन किए जाएंगे। सभी जगह मेजर ध्यानचंद भारत माता और बल बुद्धि के देवता हनुमान जी की के चित्र पर पुष्पार्चन का निवेदन किया गया है।
बैठक में प्रमुख रूप से नीतू कटियार प्रांत मंत्री ,अरुण दुबे प्रांत सह मंत्री ,सुनील सिंह महानगर अध्यक्ष ,केशव द्विवेदी महानगर उपाध्यक्ष,आशुतोष सत्यम झा, संजय पाल,अभिषेक श्रीवास्तव, गगन बाजपेई, शुभम यादव, अविनाश यादव, मोहित दुबे ,कुणाल, चेतन पाठक, सत्यम कटिहार ,हरबंस सिंह, साहिल श्रीवास्तव उपस्थित रहे।