- टीएसएच स्टैग ग्लोबल यूपी स्टेट थर्ड रैंकिंग टेबल टेनिस टूर्नामेंट संपन्न
- एक लाख पचास हजार रुपए के नगद पुरस्कार एवम ट्रॉफी विजेताओं को दी गई।
- वेटरन वर्ग में भी दिखा गजब का उत्साह
- आज यूथ बालक, बालिका,जूनियर बालक, जूनियर बालिका, पुरुष और महिला वर्ग के फाइनल मैच खेले गए
- गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद ने जीते सबसे ज्यादा खिताब
Kanpur : ‘द स्पोर्ट्स हब’ और कानपुर टेबल टेनिस एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में टीएसएच थर्ड स्टैग ग्लोबल यूपी स्टेट रैंकिंग टेबल टेनिस टूर्नामेंट का समापन आज सोमवार 16 अक्टूबर को हो गया ।
‘द स्पोर्ट्स हब’, आर्यनगर मे चल रही इस प्रदेशीय प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण आज आलोक सिंह अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन ने किया।
मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में खिलाड़ियों को अपने लक्ष्य को हासिल करने में सदैव तत्पर रहने और हार से सीख लेने और विचलित न होने ,शांत रहने और अपने लक्ष्यों के प्रति निष्ठावान रहने को कहा।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश टेबल टेनिस एसोसियेशन के अध्यक्ष संजीव पाठक ‘बॉबी’, गीता टंडन कपूर, प्रणीत अग्रवाल, संजय टंडन , (सचिव, केटीटीए) सुनील सिंह आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन आशुतोष सत्यम झा ने किया।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कोषाध्यक्ष, यूपीटीटीए पी के जैन, पी के श्रीवास्तव, आशीष कपूर, अजय मेहरोत्रा,अनिल गुप्ता, अजय बिंदु दीक्षित डॉ अजय केसरवानी संजय मुंशी मुख्य निर्णायक अत्यंत रस्तोगी इंडियन यूथ व जूनियर टीम कोच पराग अग्रवाल को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर रवि पोपटानी, सूर्यांश मिश्रा, अनिल वर्मा, अविनाश यादव, अनमोल दीप अभिसारिका यादव आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
आज के परिणाम –
अंडर 11 बालिका वर्ग
फाइनल –
आंशिक गुप्ता प्रयागराज ने अनन्या सिंह गाजियाबाद को 11/8,7/11,6/11,11/8,13/11
से हराकर खिताब अपने नाम किया
सेमी फाइनल
आंशिक गुप्ता प्रयागराज ने प्रिशा मनुजा को 11/6,11/9,11/6 से तथा अनन्या सिंह गाजियाबाद ने पहल गुप्ता को 7/11,11/2,7/11,11/3,11/7 से हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई
अंडर 11 बालक वर्ग
फाइनल
लक्ष्य कुमार लखनऊ ने अनघ सुंद्रियाल गाजियाबाद को 11/5,11/8,11/7 से हराकर खिताब अपने नाम किया
सेमी फाइनल
लक्ष्य कुमार लखनऊ ने दुर्वांक कानपुर को 11/8,11/13,11/9,11/5 से तथा अनघ सुंदरियाल को 11/7,6/11,17/15,5/11,11/8 से हराया।
अंडर 13 बालिका वर्ग
फाइनल – अंशिका मिश्रा गाजियाबाद ने साक्षी तिवारी लखनऊ को 7/11,11/8,11/7,8/11,11/9 से हराकर खिताब अपने नाम किया
सेमी फाइनल साक्षी तिवारी लखनऊ ने नयला नारा गौतम बुद्ध नगर को 11/13,11/6,11/9,11/7 से हराकर फाइनल में जगह बनाई
अंडर 13 बालक वर्ग
फाइनल – अर्णव जैन गौतम बुद्ध नगर ने लक्ष्य कुमार लखनऊ को 13/11,11/8,7/11,11/9 से हराकर खिताब जीता
सेमी फाइनल –
लक्ष्य कुमार लखनऊ ने शौर्य गोयल लखनऊ को 3/11,11/13,11/6,11/2,11/8 से तथा अर्णव जैन गौतम बुद्ध नगर ने अन्यराज वर्मा इटावा को 11/4,5/11,11/8,11/8 से हराकर फाइनल में पहुंचे
अंडर 15 बालिका वर्ग –
फाइनल –
समृद्धि शर्मा गौतम बुद्ध नगर ने अनोखी केशरी वाराणसी को 11/5,10/12,10/12,11/7,11/5 से हराकर खिताब अपने नाम किया।
सेमी फाइनल – समृद्धि शर्मा गौतम बुद्ध नगर ने सौम्या सिंह वाराणसी को 12/14,10/12,12/10,11/9,
13/11 से तथा अनोखी केसरी वाराणसी ने अंशिका मिश्रा आगरा को 11/8,11/9,11/7 से हराकर फाइनल में पहुंचे अंडर अंडर 15 बालक वर्ग
फाइनल – केशव खंडेलवाल आगरा ने गर्व सिंघला गौतम बुद्ध नगर को 3/11,5/11,11/9,11/3,11/5 से हराकर खिताब जीते।
सेमी फाइनल – केशव खंडेलवाल आगरा ने मानित भट्ट गौतम बुद्ध नगर को 11/7,11/1,11/7 से तथा गर्व सिंगला गौतम बुद्ध नगर ने युवान गौतम बुद्ध नगर को 11/7,11/5,6/11,11/5 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
अंडर 17 बालिका वर्ग
फाइनल – सुहानी महाजन गाजियाबाद ने अवनी त्रिपाठी गाजियाबाद को 11/6,11/9,9/11,11/5 से हराकर खिताब अपने नाम किया
सेमी फाइनल –
सुहानी महाजन गाजियाबाद ने यशिका तिवारी गाजियाबाद को 11/3,11/8,11/6 से तथा अवनी त्रिपाठी गाजियाबाद ने सुहानी अग्रवाल आगरा को 6/11,11/4,11/13,11/4,11/9 से हराकर फाइनल में पहुंचे
अंडर 17 बालक वर्ग
फाइनल – आरव राठी गाजियाबाद ने गर्व सिंगला को 11/9,7/11,7/11,11/5,11/6 से हराकर खिताब अपने नाम किया
सेमी फाइनल –
आरव राठी गाजियाबाद ने आर्यन कुमार प्रयागराज को 11/5,7/11,11/13,11/4,11/6 से तथा गर्व सिंगला गौतम बुद्ध नगर ने अर्णव पवार गाजियाबाद को 11/7,11/8,11/3 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
अंडर 19 बालिका वर्ग
फाइनल – अवनी त्रिपाठी गाजियाबाद ने अनिका गुप्ता गाजियाबाद को 11/8,11/1,11/9 से हराकर खिताब अपने नाम किया
सेमीफाइनल –
अवनी त्रिपाठी गाजियाबाद ने सुहानी महाजन गाजियाबाद को 11/9,2/11,4/11,9/11,11/4 से तथा अनिका गुप्ता गाजियाबाद ने दिशा गाजियाबाद को 11/8,11/7,11/7 से हराकर फाइनल में पहुंचे
अंडर 19 बालक वर्ग
फाइनल – रौनक सिंह गाजियाबाद ने मौलिक चतुर्वेदी आगरा को 11/6,11/7,12/10 से हराकर खिताब जीता
सेमी फाइनल –
रौनक सिंह गाजियाबाद ने आरव राठी गाजियाबाद को 8/11,12/10,15/13,11/7 से तथा मौलिक चतुर्वेदी आगरा ने आर्यन कुमार प्रयागराज को 11/9,5/11,12/10,11/9 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।