जयपुर : छोटी सी उम्र में ही अपने सपनों की उड़ान भरने को तैयार हैं पिंक सिटी जयपुर की परी दिवाकर। दसवीं की पढ़ाई कर रहीं परी शुरू से कुछ ऐसा काम करना चाहती थीं जिससे आम लोगों और समाज में उसकी पहचान बन सके। इसलिए उसने वीडियो और रील्स बनाना शुरू किया।

पहले टिक टाक और फिर मोज पर रील्स बनाए। इसके बाद प्रिया की मुलाकात जयपुर की ही सोशल मीडिया इंफ्लुएंस दिव्या सिंह से हुई और उनसे अच्छी दोस्ती होने के बाद दोनों ने साथ में इंस्टाग्राम पर नियमित रील्स बनाए। दिव्या के साथ परी लगातार अपनी पहचान बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं और इसी का परिणाम है कि इंस्टाग्राम पर परी के 200 K फालोअर्स हो गए हैं।

गौरतलब है कि परी का जन्म जयपुर में हुआ था। जबकि उनके पिता इंद्रजीत दिवाकर और माता मीरा दिवाकर मूलतः आगरा, उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। पिछले 25 वर्षों से अब वह जयपुर, राजस्थान में रह रहे हैं। परी की दो बहनें भी हैं। माता-पिता दोनों अपने बच्चों की अच्छी परवरिश और घर चलाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं।

नाम : परी दिवाकर
पापा का नाम : इंद्रजीत दिवाकर
मम्मी का नाम: मीरा दिवाकर
Insta पर followers : 200k
नाम स्थान : जयपुर
