- राजकीय पॉलीटेक्निक कानपुर के टेक्सटाइल विभाग में आयोजित हुई विशेष कार्यशाला
- अंतरराष्ट्रीय टेक्सटाइल प्रबंधन सलाहकार श्री जेके पांडे ने साझा किए महत्वपूर्ण टिप्स
कानपुर: राजकीय पॉलीटेक्निक कानपुर के टेक्सटाइल इंजीनियरिंग विभाग में 2 घंटे की विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया।
प्रख्यात अंतरराष्ट्रीय टेक्सटाइल प्रबंधन सलाहकार श्री जेके पांडे ने छात्र-छात्राओं के बीच अपना बहुमूल्य ज्ञान एवं अनुभव साझा किया। उन्होंने टेक्सटाइल इंजीनियरिंग क्षेत्र में डिप्लोमा के बाद करियर बनाने के महत्वपूर्ण टिप्स दिए।
श्री जेके पांडे ने टेक्सटाइल केमेस्ट्री के क्षेत्र में विशेषज्ञ के रूप में कई देशों में काम किया है। उन्होंने 35 से अधिक देशों में परामर्श दिया है। वर्तमान में टेक्सटाइल के विभिन्न क्षेत्रों को प्रशिक्षण दे रहे हैं।
कार्यशाला में 200 से अधिक टेक्सटाइल छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। सभी ने टेक्सटाइल के क्षेत्र में भविष्य की संभावनाओं को लेकर तमाम सवाल किए। जिनके उत्तर से वे बेहद संतुष्ट एवं उत्साहित नजर आए।
राजकीय पॉलीटेक्निक कानपुर के प्रधानाचार्य श्री मुकेश चन्द्र आनंद की प्रेरणा और दिशा-निर्देशन से कालेज मील का पत्थर तो तय ही कर रहा है, छात्र-छात्राओं को भी बेहतर शिक्षा के साथ करियर संवारा जा रहा है। हर कैंपस इंटरव्यू के जरिए अधिकांश विद्यार्थियों को प्लेसमेंट मिल रहा है।
कार्यशाला का आयोजन टेक्सटाइल विभाग के प्रभारी श्री अनूप चतुर्वेदी के नेतृत्व में किया गया। जिसमें अनुभा गुप्ता और टीम के अन्य साथियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।