अलीगढ़ : आषाढ़ कृष्ण पक्ष पड़वा से आषाढ़ कृष्ण पक्ष अमावस्या तक यह पक्ष इसबार 15 की जगह केवल 13 दिन का पड़ रहा है. जो ज्योतिष शास्त्र के हिसाब से शुभ नहीं माना जाएगा. जो अंग्रेजी तारीख के हिसाब से 23 जून से 05 जुलाई के बीच सत्ता परिवर्तन, उन्माद,युद्ध,दंगे ,भुकंप की संभावना क्योंकि यह पक्ष 13 दिन का है. इसमें आंधी तूफान भूकंप रेल सड़क दुर्घटनाएं चोरी चकारी आदि अहितकारी घटनाएं होने की प्रबल संभावनाएं रहेंगी. इस खास दिनों में लोगों को विशेष सावधानी से रहना चाहिए
बचने के उपाय :
क्योंकि गोचर के हिसाब से सूर्य बुद्ध शुक्र का मिथुन राशि में संयोग अति शुभ है. मेष राशि का मंगल शुभ माना जाएगा. शनिदेव कुंभ राशि में शुभ माने जाएंगे, तो ग्रह ही होने के कारण अतः व्यक्ति इन दिनों में अपने इष्ट देवी देवताओं की पूजा पाठ करें अपने गुरु मंत्र का जाप करें और ज्यादा से ज्यादा यह प्रयास करें कि वह अपने घर पर ही रहे ज्यादा कहीं बाहर घूमने फिरने आने-जाने से बचे क्योंकि यह समय प्रलय कारी समय माना जा सकता है
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें :
🌞प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य परम पूज्य गुरुदेव पंडित हृदय रंजन शर्मा-9756402981,7500048250