- स्टैग ग्लोबल कानपुर जिला टेबल टेनिस टूर्नामेंट का द चिन्टल्स स्कूल कल्याणपुर में समापन
- महिला वर्ग का खिताब तानिया राणा व पुरुष वर्ग का खिताब सत्यम गिरी गुप्ता ने जीता
कानपुर: कानपुर टेबल टेनिस एसोसिएशन एवं द चिन्टल्स स्कूल कल्याणपुर के संयुक्त तत्वाधान में द चिन्टल्स स्कूल के नवनिर्मित हॉल में 1 से 3 अक्टूबर तक स्टैग ग्लोबल टेबल टेनिस प्रतियोगिता (Table Tennis Tournament) का आयोजन किया गया। महिला वर्ग का खिताब तानिया राणा व पुरुष वर्ग का खिताब सत्यम गिरी गुप्ता ने जीता।
प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण गुरुवार को यूपीटीटीए के अध्यक्ष संजीव पाठक, द चिन्टल्स स्कूल कल्याणपुर के चेयरपर्सन अनुराग विज, द चिन्टल्स स्कूल कल्याणपुर के डायरेक्टर काविशा खुराना विज ने किया।

फाइनल मुकाबले के परिणाम
अंडर 9 बालक वर्ग में आरव तिवारी विजेता, अधि मिश्रा उपविजेता रहे।
अंडर 9 गर्ल्स वर्ग में उत्प्रेक्षा दुबे विजेता व नाविका उपविजेता रहीं।
अंडर 11 बालक वर्ग में चिन्टल्स कल्याणपुर के दुर्वांक विजेता व अपराजित सिंह डीपीएस बर्रा उपविजेता रहे।
अंदर 11 बालिका वर्ग में देवर्षि का शुक्ला विजेता व युविका सोमानी उपविजेता रहीं।
अंडर 13 बालक वर्ग में विहान सेंट्रल्स कल्याणपुर विजेता एवं दुर्वांक सेंट्रल कल्याणपुर उपविजेता रहे।
अंडर 13 बालिका वर्ग में आराध्या सिंह डीपीएस बर्रा विजेता एवं देवर्षिका शुक्ला स्वराज इंडिया उपविजेता रहीं।
अंडर 15 बालक वर्ग में देवांग सोमानी सेठ अनंतराम जयपुरिया विजेता, विहान द चिंटल्स कल्याणपुर उपविजेता रहे।
15 बालिका वर्ग में कावी शाह सिंघानिया स्कूल विजेता आराध्या सिंह डीपीएस बर्रा उपविजेता रहीं।
अंडर 17 बालिका वर्ग में सुविज्ञा कुशवाहा जयनारायण विद्या मंदिर विजेता, कावि शाह एसपीएसईसी उपविजेता रहीं।
अंडर 19 बालिका वर्ग में जीतकर जयनारायण विद्या मंदिर की सुविज्ञा कुशवाहा ने दोहरी खिताबी जीत हासिल की।
महिला वर्ग का खिताब
महिला वर्ग का खिताब तानिया राणा ने जीता, जबकि तारिणी कुशवाहा उपविजेता रही।
पुरुष वर्ग का खिताब
पुरुष वर्ग में सत्यम गिरी गुप्ता ने आईआईटी के श्रेयस को हराकर विजेता होने का गौरव प्राप्त किया।
कार्यक्रम के दौरान संजय टंडन सेक्रेटरी केटीटीए, सुनील सिंह जॉइंट सेक्रेटरी केटीटीए, आशुतोष सत्यम झा,अविनाश यादव, शुभम सिंह, अनिल वर्मा, उत्तम चतुर्वेदी, अंजली यादव, अनामिका सैनी, सीता वर्मा अनमोल दीप, सत्यम मिश्रा , तारिणी कुशवाहा अमित नारंग, रोहित कश्यप आदि उपस्थित रहे। समापन समारोह में विजेताओं को ट्रॉफी व प्रमाणपत्र वितरित किए गए।