Kanpur: कानपुर डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा आयोजित द्वितीय कॉस्को कानपुर डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन चैंपियनशिप का उद्घाटन आज दिनांक 5जुलाई को रागेंद्र स्वरूप स्पोर्ट्स अकैडमी में मुख्य अतिथि आशीष श्रीवास्तव (डायरेक्टर शुभ आनंदम ग्रुप,) विशिष्ठ अतिथि एम के सिंह (एसिस्टेंट सेक्रेटरी बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया), डॉ मनोज सोनकर के द्वारा किया गया।
प्रतियोगिता के इस मौके पर कानपुर बैडमिंटन एसोसिएशन सेक्रेटरी डी पी सिंह, महीप सक्सेना, हेमंत तिवारी सौरभ श्रीवास्तव,आशुतोष सत्यम झा,केशव द्विवेदी, कमलेश यादव गगन बाजपेई आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।प्रतियोगिता का परिणाम एवं शेड्यूल खिलाड़ी www.kdba.co.in वेबसाइट ऑनलाइन भी देख सकते हैं।
आज के प्रमुख परिणाम इस प्रकार हैं।
पुरुष एकल U 17
मोहम्मद आरिफ ने अर्जित सिंह को 30-11 से,सक्षम श्रीवास्तव ने अभय राय को 30-25से,
राम जी दुबे ने कार्तिक गुप्ता को 30-07से,
श्रेष्ठ शुक्ला ने कृतज्ञ प्रजापति को 30-03से,
कार्तिक शुक्ल ने ओम सत्यार्थी को 30-15से,
देवांश पाहवा ने यश सैनी को 30-24से,
सुभान अफी ने आर्य सचान को 30-26से,
दिव्यांश भाटिया ने ध्रुव को 30 -20से,
सौरभ मौर्य ने अथर्व खन्ना को 30-18से,
श्रीयांशु रंजन ने आरव इंद्र सोनकर को 30-19से,
अभिनव कनिष्क वर्मा ने रुद्रांग यादव को 30 -17से,
अथर्व यादव ने प्रखर राज जायसवाल 30-06,
अमन यादव ने अग्रिम टंडन को 30-24,
हर्ष शुक्ला ने अरहंत सक्सेना को 30-10,
आरव शर्मा ने मोहम्मद आरिज़ को 30-22,
सक्षम श्रीवास्तव ने आरव बेरीवाल को 30-27,
राम जी ने दुबे वंश यादव को 30-28,
श्रेष्ठ शुक्ला ने शान सिंह को 30-17,
अयन गर्ग ने कार्तिक शुक्ला को 30-15,
जहान उप्पल ने अंशदीप को 30-06,
ऋषिराज तिवारी ने कौतिक सिंह चौहान को 30-7,
देवांश पाहवा ने कृशव जैन को 30-26,
दिव्यांश भाटिया ने सुभान को 30-17,
सौरभ मौर्य ने पार्थ को 30-10,
श्रीयांशु रंजन ने दिव्यांशु सोनकर 30-26,
शौर्य वर्मा ने अभिनव कनिष्क वर्मा को 30-27,
अथर्व यादव ने आयुष राजपूत को 30-11,
अमन यादव ने हर्ष तिवारी को 30-24,
हर्ष शुक्ला ने शिवम शुक्ला को 30-08,
आरव शर्मा ने सक्षम श्रीवास्तव को 30_5 से , रामजी दुबे ने सुरेश शुक्ला को 30-24 से , अयान गर्ग में जहान उप्पल को 30 12 से ,ऋषि राज तिवारी ने देवांश पाहवा को 30 18 से ,दिव्यांश भाटिया ने यश तिवारी को 30 22 , श्रेयांशु रंजन ने सौरभ मौर्य को 30 28 , अथर्व यादव ने शौर्य वर्मा को 30 _9 ,हर्ष शुक्ला ने अमन यादव को 30 _13 से , वंश यादव ने तेजस दीक्षित को 30-3, अभिनव कनिष्क वर्मा ने ओम सिंह को 30 28 से , ऋषिराज तिवारी ने समीर सिद्धानी को 30-10 से ,हर्ष शुक्ला ने रूद्रांग यादव को 30 11 से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया।
महिला एकल U 17
नीतिका भाटिया ने चाहत पांडे को 30-7,
सिद्धि झा ने इशिका सिंह को 30-08,
आराध्या यादव ने एषणिका सिंह को,
नीतिका भाटिया ने आदित्री कटियार को 30-24,
सिद्धि झा ने अवनी गुप्ता को 30-12,
एस संयुक्ता रेड्डी ने श्रियांशी को 30-26,
आराध्या यादव ने अदिति मिश्रा को 30 -22से
पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया।
बालक एकल अंडर 19
हन्नान ने यश चावला को 30-21 से राम जी दुबे ने आयुष राजपूत को 30-
वंश यादव ने तेजस दीक्षित को 30-3 से अभिनव कनिष्क वर्मा ने ओम सिंह को 30-28 से ऋषि राज तिवारी ने समीर सिधानी को 30-10 से हर्ष शुक्ला ने रूद्रांग यादव को 30-11 से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया।
एकल महिला अंडर-19
आराध्या यादव ने अंशिका गुप्ता को 30-27 से सिद्धि झा ने इशिका सिंह को 30-17 से अनुकृति टंडन ने लक्ष्मी शुक्ला को 30-07 से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया।
कल के मैच प्रातः 9:00 बजे से खेले जाएंगे।
रिजल्ट के लिए देखें…
https://www.tournamentsoftware.com/find/tournament?DateFilterType=0&StartDate=2025-06-30&EndDate=2025-10-04&Distance=15&SportID=2&page=1&Q=kanpur