कानपुर : क्रीड़ा भारती कानपुर महानगर 13 जुलाई को बीएनएसडी शिक्षा निकेतन में “जीजामाता सम्मान समारोह” (Jijamata felicitation ceremony) आयोजित कर रही है। इसमें उन माताओं को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने अपने बच्चों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन दिलाने में अहम भूमिका निभाई है। सम्मानित खेलने वालों में क्रिकेट, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, योग, एथलेटिक्स, पावरलिफ्टिंग और अन्य खेलों के खिलाड़ी शामिल हैं। महिला खिलाड़ियों, दिव्यांग खिलाड़ियों और विशेष प्रतिभाओं की माताओं को भी इस दौरान विशेष सम्मान दिया जाएगा।
कार्यक्रम के तहत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी कुलदीप यादव की माता ऊषा यादव, कोच कपिल पांडे एवं कुश चतुर्वेदी की माता रोमा चतुर्वेदी को खासतौर पर आमंत्रित किया गया है। क्रीड़ा भारती के अखिल भारतीय नियामक मंडल सदस्य संजीव पाठक एवं महानगर अध्यक्ष सुनील सिंह ने उनके घर जाकर निमंत्रण दिया ।
यह पहल छत्रपति शिवाजी महाराज की माता जीजाबाई की प्रेरणा से प्रेरित है, जिन्होंने अपने सन्तान के चरित्र निर्माण में अहम भूमिका निभाई थी। आशुतोष सत्यम झा महानगर सचिव ने बताया कि क्रीड़ा भारती इससे पहले जनवरी में भोपाल में इसी तरह का ‘जिजामाता सम्मान’ समारोह आयोजित कर चुकी है, जिसमें ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा, लवलीना बोरगोहेन सहित कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की माताओं को सम्मानित किया गया था।
क्रीड़ा भारती की यह अनूठी पहल न केवल माताओं के समर्पण को मान्यता देती है, बल्कि समाज में खेल संस्कृति को मजबूत करने की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम भी है।
दिनांक: 13 जुलाई, 2025 (रविवार)समय 11बजे
स्थान: बीएनएसडी शिक्षा निकेतन, कानपुर