हांगझोउ : भारत के पड़ोसी राज्य नेपाल की क्रिकेट टीम भले ही अभी बहुत नवोदित हो। अभी तो क, ख, ग ही सीख रही हो, पर 27 फरवरी को ऐशिएन गेम्स (Asian Games Cricket) में उसके खिलाड़ियों ने ऐसा कमाल कर दिया, जिससे क्रिकेट के दिग्गज भी दातों तले उंगली दबाने को मजबूर हो गए।
टीम ने पहाड़ से दिखने वाले तीन-तीन रिकार्ड तोड़ दिए। सबसे पहले बात दीपेंद्र सिंह ऐरी की करते हैं, जिन्होंने टी-20 में सबसे तेज 9 गेंदों पर अर्धशतक लगा दिया। इससे पहले ये रिकाॅर्ड युवराज सिंह के पास था, जिन्होंने 2007 में टी-20 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ छह गेंदों पर छह छक्के लगाए थे। और 12 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया था।
दीपेंद्र सिंह ऐरी ने अपनी पारी में आठ छक्के लगाए। वह 19 वें ओवर में बल्लेबाजी करते उतरे थे। और लगातार छह गेंदों पर छह छक्के लगाकर नए सिक्सर किंग बन गए। खास बात यह रही अधिकांश गेंदें स्टेडियम के बाहर गिरीं। पूरी पारी में 26 छक्के लगे है।
ऐरी ने 520 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। दीपेंद्र सिंह ऐरी ने 2016 में अंडर-19 विश्व कप खेला था। उन्होंने 2017 में केन्या के खिलाफ 17 साल की उम्र में सीनियर टीम की शुरुआत की।
इसके अलावा टी-20 में सर्वाधिक 314 का स्कोर बना। कुशल मल्ला ने केवल 34 गेंदों पर सबसे तेज शतक लगाया। इससे पहले 35 गेंदों पर रोहित शर्मा, डेविड मिलर शतक लगा सके है।