- इंस्टाग्राम पर लगातार बढ़ रहे हैं फालोअर्स, संख्या 790 K के पार
जयपुर : जब भी कोई काम पूरी शिद्दत और ईमानदारी के साथ किया जाता है तो निसंदेह उसका परिणाम भी बहुत ही लाभकारी होता है। एक छोटी सी शुरुआत ने आज एक प्रतिष्ठित स्टार्टअप का रूप ले लिया है। सफलता मिलना इसलिए भी तय था क्योंकि इस ब्रांड का नाम माता करणी के नाम पर ही करणी फैशन (Karni Fashion) रखा गया था। आज जयपुर सहित पूरे राजस्थान के अलावा अधिकांश राज्यों में इसकी धूम है। इंस्टाग्राम पर इसके फालोअर्स की संख्या 790 K यानी 790000 के पार पहुंच चुकी है।
जयपुर में करणी फैशन के दो आउटलेट हैं, जिनमें ऑनलाइन खरीदारी की जा सकती है। वहीं आनलाइन शापिंग करना बहुत आसान है। यहां पर प्रिंटेड शर्ट, ट्राउजर के अलावा राजस्थानी परिधान भी मिलते हैं। राजस्थानी संस्कृति की ख्याति भारत ही नहीं पूरे विश्व में हैं। इसीलिए करणी फैशन के आउटलेट में अतिथि देवो भव की मंशा के तहत राजस्थानी संस्कृति में सभी ग्राहकों का तिलक लगाकर उनको इस राज्य की शान पगड़ी पहनाकर अभिनंदन किया जाता है। इस वजह से हर ग्राहक के मन में इस ब्रांड के प्रति दिल में विशेष जगह बनती है।

ऑनलाइन भी ग्राहकों का इंस्टाग्राम और वाट्सएप के माध्यम से राजस्थानी संस्कृति में अभिनंदन करके ब्रांड की खूबियों को उठाकर उनकी सेल की जाती है। माता-पिता के आशीर्वाद से करणी फैशन की शुरुआत करने वाली रतन चौहान ने विशेष बातचीत में बताया कि मैं करणी फैशन के माध्यम से लोगों के बीच सद्भाव और आत्मीयता के संबंध बनाकर अपनी संस्कृति खासतौर पर राजस्थानी का प्रचार प्रसार कर रही हूं।
हमारा व्यापार राजस्थानी संस्कृति की अद्भुत झलक है। हमारा उद्देश्य सिर्फ बिजनेस करना ही नहीं है बल्कि आम जनता तक राजस्थान की बोली, खानपान, संस्कृति और यहां की मिट्टी में जन्मे शूरवीरों के स्वर्णिम इतिहास को भी साझा करना है। इंस्टाग्राम और फेसबुक के माध्यम से यह काम निरंतर किया जा रहा है।