कानपुर: आईएमए कानपुर की ओर से पहली बार आईएमए कानपुर क्रिकेट प्रीमियम लीग 2023 का आयोजन किया गया है। यह मैच दिन रात्रि के होंगे। इस प्रीमियर लीग का उद्घाटन 2 दिसंबर 2023 को शाम 6ः30 बजे मुख्य अतिथि जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर करेंगे। पुरस्कार वितरण 3 दिसंबर को मुख्य अतिथि रिमझिम इस्पात के सीएमडी योगेश अग्रवाल करेंगे।
यह जानकारी आईएमए कानपुर की अध्यक्ष डॉ. नंदिनी रस्तोगी, सचिव डॉ. कुनाल सहाय, उपाध्यक्ष डॉ. अनुराग मेहरोत्रा, क्रीडा सचिव डॉ. पीयूष मिश्रा एवं डॉ. संजय गुप्ता संयुक्त क्रीडा सचिव एवं ऑर्गनाइजिंग चेयरमेन ने प्रेसवार्ता के दौरान दी।
आईएमए कानपुर के सचिव डॉ. कुनाल सहाय ने बताया कि यह टूर्नामेंट आईएमए के सदस्यों और परिवारजनों के लिए आयोजित किया गया है। इस टूर्नामेंट में आईएमए कानपुर के सदस्य व उनके परिवार जन भाग लेगे। इन टीमों में पुरुष एवं महिला दोनो की ही भागीदारी होगी।
आईएमए कानपुर के क्रीडा सचिव डॉ पीयूष मिश्रा ने बताया कि ये टूर्नामेंट 2 और 3 दिसम्बर को कानपुर क्लब कैंट में खेले जाएंगे। इस लीग में कुल 6 टीमें भाग ले रही हैं जो आपस में लीग मैच खेलेगी और अंत में फाइनल खेलेगी।
टीम का नाम व टीम ऑनर्स
जीटीबी वॉरियर्स : डॉ. दीपक श्रीवास्तव
साउथ लीजेंट्स : डॉ. विशाल सिंह
फॉर्च्यून लायंस : डॉ. मनीष वर्मा
रीजेंसी रॉयल्स : डॉ. विनीत रस्तोगी
कनिष्क किंग्स : डॉ. रवि गर्ग
प्रेसिडेंट इलेवन : डॉ. नंदिनी रस्तोगी
आईएमए कानपुर के उपाध्यक्ष डॉ अनुराग मेहरोत्रा ने बताया कि इस टूर्नामेंट में 30 वर्ष और उसके ऊपर के आयु के लोग ही भाग ले सकेंगे और यह मैच टेनिस बाल से ही खेला जाएगा।