श्री काल भैरव अष्टमी विशेष 5 दिसम्बर 2023 दिन मंगलवार
Kaal Bhairav Ashtami-23 : आखिर कैसे उड़न छू होंगे आपके में कष्ट,बाबा काल भैरव की आराधना से आइए आज आपको इस विषय पर विस्तृत जानकारी दे रहे हैं प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य परमपूज्य गुरुदेव पंडित ह्रदयरंजन शर्मा अध्यक्ष श्री गुरु ज्योतिष शोध संस्थान गुरु रत्न भंडार वाले पुरानी कोतवाली सर्राफा बाजार अलीगढ़ यूपी WhatsApp नंबर-9756402981,7500048250
🏵️भैरव का अर्थ है भय का भक्षक और जग का रक्षक। भैरव कृपा हो जाए तो सभी असुरी शक्तियों को भैरव बाबा मार भगाते हैं इसलिए ये साक्षात रक्षक है। भूत बाधा हो या ग्रह बाधा,शत्रु भय हो रोग बाधा सभी को दूर कर भैरव कृपा प्रदान करते हैं। काल भैरव भगवान शिव का अत्यन्त ही प्रबल और प्रचंड स्वरूप है। हिंदूओं के देवताओं में भैरव जी का बहुत महत्वपूर्ण स्थान है। इन्हें काशी का कोतवाल भी कहा जाता है। समस्त प्रकार के पूजन, हवन, प्रयोग में रक्षार्थ हेतु इनका पूजन किया जाता है।भैरव जी धन और यश की कामना को पूरा करते हैं
🌹भैरव जी के आठ रूप हैं
1.असितांग भैरव।
2.चंड भैरव
3.रूरू भैरव
4.क्रोध भैरव
5.उन्मत्त भैरव
6.कपाल भैरव
7.भीषण भैरव
8.संहार भैरव
भैरव जी के पूजन दर्शन से कष्टो से निजात एवम् सर्व कामनासिद्धिऔर समस्त प्रकार के लाभ पाने का उपाय
🌷कामनासिद्धि के लिए करें निम्न उपाय -शनिवार और रविवार के दिन श्री भैरव मंदिर में जाकर भैरव जी को सिंदूर व चमेली का तेल चढ़ाएं
🍁कष्टो का निवारण के लिए उपाय- शनिवार और रविवार को श्री भैरव मंदिर में जाकर भैरव जी को कपूर की आरती व काजल का दान करने से सभी कष्टों का नाश होता है
🌟गंभीर समस्या से निजात पाने का उपाय- किसी भी प्रकार की समस्या से निजात पाने के लिए उरद की दाल से निर्मित एक सौ आठ बडे बना कर उनकी माला बनाएं और श्री भैरवनाथ जी को चढ़ाएं
🔥ग्रह क्लेश से निजात पाने के उपाय-इस के लिए सरसों का तेल, खोए की मिठाई, काले वस्त्र, एक जलदार नारियल, कपूर, नींबू श्री भैरव मंदिर में जाकर भैरव जी को चढ़ाएं
🏵ऊपरी बाधाओं से छुटकारा पाने के लिए- एक लोटा लेकर भैरवाष्टक का पाठ कर जल को फूंक कर पीड़ित व्यक्ति को पिला दें
💥समस्त कष्टो से निजात पाने के लिए भैरव जी की आरती तेल का दीपक जला कर करनी चाहिए
🌺काले वस्त्र और नारियल चढाने से अति प्रसन्न होते है भैरव देवता और पूरे परिवार की रक्षा करते हैं फिर भैरव के भक्त को तीनो लोकों में कोई नहीं हरा पता
🌻जीवन के हर क्षेत्र में सफलता के लिए भैरव को चौमुखा दीपक जला कर अर्पित करे
🌸भैरव की मूर्ती पर तिल चढाने से बड़ी से बड़ी बाधा भी नष्ट हो जाती है
🌞 प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य परमपूज्य गुरुदेव पंडित हृदय रंजन शर्मा अध्यक्ष श्री गुरु ज्योतिष शोधसंस्थान गुरु रत्न भंडार वाले पुरानी कोतवाली सर्राफा बाजार अलीगढ़ यूपी WhatsApp नंबर-9756402981,7500048250