मुंबई : सबको पता है कि मिडिल क्लास फैमिली के लोगों का जीवन बहुत ही संघर्षपूर्ण होता है। उन्हें अपने सपने पूरे करने के लिए कुछ ज्यादा ही संघर्ष करना पड़ता है। कुछ ऐसा ही संघर्ष करना पड़ा मिडिल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखने वाली वेब सीरीज और क्राइम पेट्रोल जैसे चर्चित सीरियल में दमदार एक्टिंग करने वाली सुप्रसिद्ध एक्ट्रेस भावना रोकड़े को।
थाणे, मुंबई की रहने वाली भावना ने विशेष बातचीत में बताया कि बचपन से ही उन्हें हिरोइन बनने का शौक था। अदाकारी यानी एक्टिंग के विषय में कुछ नहीं जानकारी थी, लेकिन कोई पूछता था तो यही जवाब देती थीं कि मुझे हिरोइन बनना है।
भावना शुरू से ही स्पोर्ट्स और डांस में बहुत रुचि रखती थीं लेकिन पिताजी को डांस करना पसंद नहीं था। खो-खो और कबड्डी में अच्छी खिलाड़ी होने के बावजूद उसमें अपना करियर नहीं बना सकीं क्योंकि घर की विषम परिस्थितियों के कारण नियमित प्रैक्टिस और मैच नहीं खेल सकी। स्कूल की पढ़ाई पूरी होने के बाद कालेज में भी डांस या किसी खेल में कोई भाग नहीं लिया।
नकरात्मक माहौल के चलते डिप्रेशन का भी शिकार हो गईं। लेकिन धीरे-धीरे वक्त बदला और कुछ ऐसे लोग जीवन में आए जिनकी बदौलत अपने सपनों को पूरा करने का मौका मिला। अपने टैलेंट और कड़ी मेहनत के दम पर भावना ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना ली है और लगातार अपने काम को सुचारू रूप से कर ही हैं।
गौरतलब है कि भावना रोकड़े ने क्राइम अलर्ट (2017), डर की दस्तक (2019), सावधान इंडिया (2019), और ये है मोहब्बतें (2019) हिट टीवी सीरियल में भी काम किया है।
भावना रोकड़े ने 2021 कूकू ओरिजिनल सीरीज बबलपुर से ओटीटी की दुनिया में अपने करियर की शुरुआत की। वेब सीरीज में भावना की अगली उपस्थिति 2022 की सिनेप्राइम वयस्क कॉमेडी सीरीज बाबा रैंचो में थी । इस सीरीज में वह पिया मलिक, आयशा कपूर और जयश्री गायकवाड़ के साथ नजर आईं । भावना रोकड़े फरवरी 2023 में रिलीज़ हुए ऑल्ट बालाजी के गंदी बात के 7वें सीज़न में भी शानदार अदाकारी की।