- 2 स्वर्ण, 2 रजत एवं 3 कांस्य पदक हासिल किए
Kanpur : सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंड्री एजुकेशन की ओर से सीबीएसई ईस्ट जोन ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन 09 से 12 सितंबर को सनबीम स्कूल बाबतपुर, वाराणसी हुआ। इसमें ईस्ट जोन के उत्तर प्रदेश व बिहार के 15 से अधिक जिलों के 1400 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। कानपुर के आर्चीज हायर सेकंडरी स्कूल, सनिगवा के खिलाड़ियों ने दो स्वर्ण समेत सात पदक हासिल किए।
विजयी खिलाड़ी इस प्रकार हैं…
1. Rishika: U-19 girls, U-52 kg – Gold
2. Archana Chaudhari: U-17 girls, U-32kg – Gold
3. Shivansh Giri: U-17 boys, U-55 kg – Silver
4. Vedant Singh: U-19 boys, U-63 kg – Silver
5. Krishna Singh: U-14 boys, U-27 kg – Bronze
6. Kusharga Vishwakarma: U-14 boys, U-38 kg – Bronze
7. Anant Mishra: U-17 boys, U-35 kg – Bronze
इनमें से स्वर्ण एवं रजत पदक विजेता ऋषिका, अर्चना चैधरी, शिवांश गिरी एवं वेदांत सिंह सीबीएसई राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में ईस्ट जोन की तरफ से कानपुर का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह प्रतियोगिता उत्तराखंड में होगी।
इस उपलब्धि पर आर्चीज हायर सेकंडरी स्कूल के डायरेक्टर ओशमी बाजपाई एवं मैनेजर मयंक बाजपाई जी ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं प्रेषित की एवं स्कूल प्रिंसिपल मनीषा सोनी, ताइक्वांडो कोच सिद्धार्थ शर्मा, शत्रुघ्न सिंह, आयुष मिश्रा, अपर्णा एवम पारस ने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए अग्रिम सीबीएसई राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी।