जे एस एस इंटर स्कूल बैडमिंटन प्रतियोगिता 1,2 दिसंबर को
कानपुर: जेएमडी वर्ल्ड स्कूल में चल रही दो दिवसीय जेएसएस इंटर स्कूल बैडमिंटन प्रतियोगिता बालक वर्ग अंडर 14 में जेएमडी वर्ल्ड स्कूल और डीपीएस कल्याणपुर पहुंचे। फाइनल में रोमांचक मुकाबले में जेएमडी वर्ल्ड स्कूल ने एसजीएम इंटरनेशनल स्कूल को (30-23)(14-30)(30-29) से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। अंडर 14 बालिका वर्ग में एसजीएम इंटरनेशनल डीपीएस कल्याणपुर के बीच कल फाइनल खेला जाएगा।
अंडर 17 बालक वर्ग में डीपीएस कल्याणपुर और डॉक्टर वीरें स्वरूप एजुकेशन सेंटर श्याम नगर के बीच आज फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। अंडर 17 बालिका वर्ग का फाइनल मुकाबला डीपीएस कल्याणपुर एसडीएम इंटरनेशनल स्कूल के बीच खेला जाएगा।
अंडर-19 बालक वर्ग का फाइनल मुकाबला डीपीएस कल्याणपुर डॉक्टर वीरेंद्र स्वरुप एजुकेशन सेंटर श्याम नगर के बीच खेला जाएगा। अंडर 19 बालिका वर्ग में फाइनल मुकाबला कानकुब्ज पब्लिक स्कूल डीपीएस कल्याणपुर के बीच खेला जाएगा।
मुख्य अतिथि के तौर पर मल्लिका अरोड़ा प्रधानाचार्य जेएमडी वर्ल्ड स्कूल , आरडी पॉल, आशुतोष सत्यम झा , दिलीप श्रीवास्तव, नंदकिशोर त्यागी, रामजी शर्मा , विनती सेठ , स्वर्णिमा खन्ना, प्रकाश रेड्डी, रवि सिंह, शिवानी गुप्ता, ख़ुशी मल्होत्रा , अनुज कुमार गौतम मौजूद रहे।