- खिताब की प्रबल दावेदार वाराणसी हुई टूर्नामेंट से बाहर
Kanpur : टूर्नामेंट की प्रबल दावेदार माने जाने वाली वाराणसी का मुकाबला आज कानपुर से हुआ। पहले हॉफ के शुरुआत में वाराणसी ने वैसा खेल भी दिखाया। उसने कानपुर टीम के खिलाफ वन और टु टच पासेस खेल कर कानपुर टीम के ऊपर दवाब बनाने की कोशिश की। एक के बाद एक कई गोल मारने के कई प्रयास किए, लेकिन इस वक्त कानपुर की दीवार कहे जाने वाले गोलकीपर वैभव तिवारी के आगे एक न चली। उन्होंने काफी सुंदर बचाव किए और पहला हॉफ 0–0 की बराबरी पर छुटा।
दूसरे हॉफ के तीसरे मिनिट में वाराणसी ने गोल कर दिया और अपनी टीम को एक गोल की बढ़त दिला दी। कानपुर के ऊपर गोल पड़ने के बाद कुछ बदलाव किए। कप्तान शौर्य सागर पाण्डेय और उपकप्तान नवजोत सिंह ने स्ट्राइकर पोजीशन से मिड में आकर खेलना शुरू किया। उसके बाद कानपुर टीम का खेलने का रवैया ही बदल गया। दोनों ने ऋषित चावला और उत्सव को बहुत गोल मारने के लिए बहुत से पासेस किए मगर सफलता न मिली। मैच के अंतिम मिनिट में नवजोत सिंह ने एक कार्नर किक मारी जो उत्सव के हेड पे गई और उत्सव ने हेड के जरिए बहुत ही शानदार गोल करके कानपुर टीम को वाराणसी की बराबरी 1–1 पर ला दिया। और वाराणसी का आगे का सफर बंद कर दिया। कल कानपुर टीम अपना क्वाटर फाइनल मुकाबला खेलेगी ।