गोरखपुर: रेलवे प्रशासन की ओर से काशी तमिल संगमम के अवसर पर 06107-06108 कन्याकुमारी-बनारस-कन्याकुमारी विशेष गाड़ी का संचलन कन्याकुमारी से 20 दिसम्बर, 2023 को एवं बनारस से 26 दिसम्बर, 2023 कोे होगा। वहीं 06109-06110 एम.जी.रामचंद्रन सेन्ट्रल (चेन्नई सेन्ट्रल)-बनारस-एम.जी.रामचंद्रन सेन्ट्रल (चेन्नई सेन्ट्रल) विशेष गाड़ी का संचलन एम.जी.रामचंद्रन सेन्ट्रल (चेन्नई सेन्ट्रल) से 23 दिसंबर को एवं बनारस से 28 दिसंबर कोे किया जा रहा है।
शेड्यूल
06107 कन्याकुमारी-बनारस विशेष गाड़ी 20 दिसंबर को कन्याकुमारी से 20.55 बजे प्रस्थान करेगी। इसके बाद नागरकोविल जं. से 21.20 बजे, तिरुनेलवेली जं. से 22.50 बजे, कोविलपट्टि से 23.45 बजे, दूसरे दिन सत्तुर से 00.05 बजे, विरुदुनगर जं. से 00.30 बजे, मदुरै जं. से 01.10 बजे, दिंडुक्कल जं. से 02.10 बजे, तिरुच्चिराप्पल्लि जं. से 04.10 बजे, श्रीरंगम से 04.20 बजे, श्रीरंगम से 04.20 बजे, अरियलुर से 05.10 बजे, वृ़द्धाचलम से 05.40 बजे, विल्लुपुरम से 06.35 बजे, तिरूवन्नामलै से 07.32 बजे, वेलूर कैंट से 09.32 बजे, काटपाडी से 10.05 बजे, पेरम्बूर से 12.25 बजे, विजयवाड़ा जं. से 19.50 बजे, वरंगल से 22.52 बजे, तीसरे दिन बल्हारशाह से 03.30 बजे, नागपुर से 09.10 बजे, इटारसी से 15.10 बजे, जबलपुर जं. से 20.10 बजे, कटनी जं. से 22.10 बजे तथा मानिकपुर जं. से 23.35 बजे छूटकर चैथे दिन बनारस 04.45 बजे पहुँचेगी।
06108 बनारस-कन्याकुमारी विशेष गाड़ी 26 दिसम्बर, 2023 को बनारस से 23.00 बजे प्रस्थान कर वाराणसी से 23.20 बजे, दूसरे दिन मानिकपुर जं. से 03.45 बजे, कटनी जं. से 07.15 बजे, जबलपुर जं. से 09.25 बजे, इटारसी से 14.25 बजे, नागपुर से 20.05 बजे, तीसरे दिन बल्हारशाह से 00.15 बजे, वरंगल से 04.47 बजे, विजयवाड़ा जं. से 09.10 बजे, पेरम्बूर से 17.00 बजे, काटपाडी से 19.00 बजे, वेलूर कैंट से 19.20 बजे, तिरूवन्नामलै से 20.40 बजे, विल्लूपुरम से 23.55 बजे, चैथे दिन वृ़द्धाचलम से 00.35 बजे, अरियलुर से 01.12 बजे, श्रीरंगम से 01.54 बजे, तिरुच्चिराप्पल्लि जं. से 02.50 बजे, दिंडुक्कल जं. से 03.45 बजे, मदुरै जं. से 04.50 बजे, विरुदुनगर जं. से 05.30 बजे, सत्तुर से 05.53 बजे, कोविलपट्टि से 06.15 बजे, तिरुनेलवेली जं. से 08.40 बजे तथा नागरकोविल जं. से 10.50 बजे छूटकर कन्याकुमारी 11.50 बजे पहुंचेगी।
कोच का विवरण
इस गाड़ी में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03, वातानुकूलित तृतीय इकोनामी श्रेणी के 12, शयनयान श्रेणी के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 02, एलएसएलआरडी का 01 तथा जनरेटर सह लगेजयान के 01 कोच सहित कुल 21 कोच लगाए जाएंगे।
शेड्यूल
06109 एम.जी. रामचंद्रन सेन्ट्रल (चेन्नई सेन्ट्रल)-बनारस विशेष गाड़ी 23 दिसम्बर, 2023 को एम.जी.रामचंद्रन सेन्ट्रल (चेन्नई सेन्ट्रल) से 10.45 बजे प्रस्थान कर गुडुर से 13.45 बजे, विजयवाड़ा जं. से 20.10 बजे, दूसरे दिन वरंगल से 01.30 बजे, बल्हारशाह से 05.30 बजे, नागपुर से 08.10 बजे, इटारसी से 14.10 बजे, जबलपुर जं. से 19.10 बजे, कटनी जं. से 20.30 बजे तथा मानिकपुर जं. से 23.35 बजे छूटकर तीसरे दिन बनारस 04.45 बजे पहुँचेगी।
06110 बनारस-एम.जी. रामचंद्रन सेन्ट्रल (चेन्नई सेन्ट्रल) विशेष गाड़ी 28 दिसम्बर, 2023 को बनारस से 23.00 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन मानिकपुर जं. से 03.45 बजे, कटनी जं. से 07.15 बजे, जबलपुर जं. से 09.25 बजे, इटारसी से 14.25 बजे, नागपुर से 20.05 बजे, तीसरे दिन बल्हारशाह से 00.15 बजे, वरंगल से 04.47 बजे तथा विजयवाड़ा जं. से 09.15 बजे छूटकर एम.जी. रामचंद्रन सेन्ट्रल (चेन्नई सेन्ट्रल) 16.45 बजे पहुॅचेगी।
कोच का विवरण
इस गाड़ी में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 05, शयनयान श्रेणी के 10, साधारण द्वितीय श्रेणी के 02, एल.एस.एल.आर.डी का 01 तथा जनरेटर सह लगेजयान के 01 कोच सहित कुल 21 कोच लगाए जाएंगे।
यह जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने दी।