कानपुर: क्रीड़ा भारती सूर्य नमस्कार के माध्यम से भव्य रूप से रथसप्तमी मना रही है। संस्था ने 75,000 सूर्य नमस्कार का लक्ष्य 09 से 16 फरवरी तक रखा था। 15 फरवरी तक 78,000 से अधिक सूर्य नमस्कार हो गए हैं। सूर्य नमस्कार महायज्ञ में 50 से अधिक विद्यालयों ने भाग लिया। संस्था ने आग्रह किया कि सूर्य सप्तमी (रथ सप्तमी) के दिन सभी महिला-पुरुष, बच्चे, बुजुर्ग सूर्य नमस्कार अभियान का हिस्सा बनें और अपनी दिनचर्या में शामिल करें।
इस अभियान में प्रमुख रूप से वीरेंद्र स्वरूप स्कूल सिविल लाइन, बीएनएसडी शिक्षा निकेतन, वुडबाईन गार्डेनिया, यूपी किराना स्कूल, कैंट बोर्ड स्कूल, सुभाष पब्लिक स्कूल साकेत नगर,डी पी एस आजाद नगर, एलन हाउस पब्लिक स्कूल खलासी लाईन, जीडी गोयनका, बिलाबोंग हाईस्कूल, जुगल देवी, जय नारायण विद्या मन्दिर आदि विद्यालयों के अलावा पुखरायां, महाराजपुर के विद्यालयों ने भी महायज्ञ में प्रतिभागिता की नीलम गुप्ता,सौरभ श्रीवास्तव, सतेंद्र यादव, अनीता तिवारी, संजय पाल, अथर्व धीमान, आशीष शुक्ल ने भी अपनी सहभागिता दर्ज कराई।