Kanpur : क्रीड़ा भारती देश में खेल खिलाड़ियों के विकास एवं उत्थान के लिए कार्य करने वाली संस्था है जिसका उद्देश्य है खेल से निर्माण चरित्र का और चरित्र से निर्माण राष्ट्र का। इसी उद्देश्य को लेकर कार्य करने वाली यह संस्था बच्चों और युवाओं में खेल के प्रति रुचि एवं सामान्य ज्ञान बढ़ाने के लिए, क्रीड़ा भारती द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर ऑनलाइन क्रीडा ज्ञान परीक्षा पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी एवं क्रीड़ा भारती के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय चेतन चौहान जी की स्मृति में इस वर्ष भी ऑनलाइन क्रीडा ज्ञान परीक्षा देशभर में आयोजित हो रही है।
जिसमें राष्ट्रीय स्तर पर लगभग 5 लाख रुपये के पुरस्कार बच्चों/युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए दिए जाएंगे। ऑनलाइन क्रीड़ा ज्ञान परीक्षा में प्रतिभाग़ करने के लिए kreedabhartikgp.org में लॉग इन कर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। प्रतिभागिता हेतु 20 रुपये ऑनलाइन जमा करने होंगे।
परीक्षा तिथि 8 दिसंबर को प्रातः 5:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक है।
परीक्षा ऑनलाइन आयोजित होगी। प्रत्येक प्रतिभागी को ऑनलाइन प्रमाण पत्र एवं राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान विजेता को ₹100000 द्वितीय स्थान पर आने वाले दो लोगों को 50-50000 प्रति, तृतीय स्थान पर आने वाले कल 6 लोगों को 25 000 प्रत्येक और चतुर्थ पुरस्कार के रूप में प्रत्येक क्षेत्र के विजेता को ₹11000 की राशि चैतन्य कश्यप फाउंडेशन द्वारा दी जाएगी।
प्रतियोगिता में भाग लेने की न्यूनतम आयु 12 वर्ष एवं अधिकतम आयु 25 वर्ष है। अतः विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के छात्रों के लिए यह सुनहरा अवसर है। वह अपनी खेल ज्ञान का आकलन एवं पुरस्कार जीतने का अवसर प्राप्त कर सकते हैं। कानपुर महानगर में पहले भी क्रीडा ज्ञान प्रतियोगिता में अत्यंत उत्साह से विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभागी प्रतिभाग कर चुके हैं। इस वर्ष भी लिंक के द्वारा पंजीकरण कर विद्यालयों /महाविद्यालयों से सामूहिक अथवा स्वयं अपना रजिस्ट्रेशन शीघ्र कराए और इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में शामिल हो। कानपुर महानगर द्वारा सौरभ श्रीवास्तव (9838582955 ) को इसका महानगर संयोजक बनाया गया है।
चतुर्थ ऑनलाइन क्रीड़ा ज्ञान परीक्षा 2024* सामान्य जानकारियां Link– kreedabharatikgp.org खिलाड़ियों, छात्रों, अभिभावकों और नागरिकों के बीच खेलों में अधिक रुचि पैदा करने का उद्देश्य रख कर क्रीड़ा-भारती ऑनलाइन क्रीड़ा ज्ञान परीक्षा का आयोजन करती है।
- पंजीकरण प्रारंभ
- पंजीकरण की अंतिम तिथि: थोक रजिस्ट्रेशन(बल्क रजिस्ट्रेशन स्कूल/कॉलेज) के लिए 30 नवंबर 2024 और व्यक्तिगत रजिस्ट्रेशन के लिए 6 दिसंबर 2024
- परीक्षा तिथि:- 8 दिसंबर 2024.
- लॉग-इन समय: -सुबह 5.00 बजे से शाम 5.00 बजे के बीच कोई भी समय (आपकी सुविधा के अनुसार)
- परीक्षा:-25 मिनट प्रश्न:-50
- पात्रता – 12 वर्ष और उससे अधिक
- खेल जागरूकता के लिए दान – रु. केवल 20
- चैनल- कंप्यूटर, मोबाइल, लैपटॉप, टैबलेट