कानपुर। द चिंटल्स स्कूल कल्याणपुर में के एसएस इंटर स्कूल टेबल टेनिस टूर्नामेंट का शुभारंभ डायरेक्टर कविता विज, शैला वली प्रधानाचार्या विन्यास पब्लिक स्कूल, संजय टंडन जिला सचिव के टीटीए और स्मिता धवन प्रधानाचार्या दी चिंटल्स स्कूल कल्याणपुर ने दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।
आज के परिणाम इस प्रकार है
टीम चैंपियनशिप बालिका वर्ग के परिणाम क्वार्टर फाइनल में डीपीएस आजाद नगर ने गुरु नानक पब्लिक स्कूल को 3-0 से पराजित किया, जी डी गोयनका ने एलेन हाउस पब्लिक स्कूल खलासी लाइन को 3-1 से पराजित किया, डीपीएस कल्यानपुर ने जय नारायण विद्या मंदिर को 3-2 से संघर्ष पूर्ण मैच में पराजित किया, सर पदम पद सिंघानिया एजुकेशन सेंटर ने श्री सनातन धर्म एजुकेशन सेंटर को 3-0 से पराजित किया।
बालिका वर्ग के परिणाम सेमी फाइनल में इस प्रकार डीपीएस आजाद नगर ने जीडी गोयंका को 3-0 से पराजित करके फाइनल में प्रवेश किया दूसरे सेमीफाइनल में सर् पदंपत सिंघानिया एजुकेशन सेंटर ने डीपीएस कल्याणपुर को 3-0 से पराजित करके फाइनल में प्रवेश किया।
बालक वर्ग के क्वार्टर फाइनल परिणाम इस प्रकार हैं
सर पदम पद सिंघानिया एजुकेशन सेंटर ने सनातन धर्म को 3-0 से पराजित किया, जी डी गोयनका ने गुरु नानक पब्लिक स्कूल को 3-0 से पराजित किया, डीपीएस कल्याणपुर ने नर्चर पब्लिक स्कूल को 3-0 से पराजित किया, डीपीएस आजाद नगर ने एन एल के अकादमी को 3-0 से पराजित किया।
बालक वर्ग में सेमीफाइनल के परिणाम इस प्रकार हैं सर पदम पद सिंघानिया एजुकेशन सेंटर ने जीडी गोयंका को 3-0 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया, डीपीएस आजाद नगर ने डीपीएस कल्याणपुर को हराकर फाइनल में पहुंचे।
आज के कार्यक्रम में कानपुर से प्रमुख रूप से शुभम सिंह ,गौरव उपाध्याय , रवि पोपतानी,आशुतोष सत्यम झा ,अनिल वर्मा,अजय सिंह , अभिसारिका यादव मौजूद रहे।