भोपाल। पश्चिम मध्य रेल, भोपाल मंडल में रेलकर्मी की सतर्कता से बडी दुर्घटना टल गई। मामला भोपाल से बीना की ओर जा रही भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस (18235) का है। इस ट्रेन में तैनात ट्रेन मैनेजर श्री अभिषेक परसाई ने गंजबसौदा स्टेशन से प्रस्थान के कुछ समय बाद ट्रेन में धुआं देेखा और जलने की गंध महसूस की। उन्होंने तत्परता का परिचय देते ट्रेन को गंजबसौदा और बरेठ (BAQ-BET) सेक्शन के मध्य रोक दिया।
जांच के दौरान पाया गया कि कोच नंबर SEC-14497 के वी-बेल्ट (V-Belt) से धुआं निकल रहा था। श्री परसाई ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तत्काल लोको पायलट, डिप्टी पंक्चुअलिटी, इलेक्ट्रिकल कंट्रोल तथा कैरिज एंड वैगन विभाग को सूचित किया। इलेक्ट्रिकल कंट्रोल के निर्देशानुसार वी-बेल्ट को सावधानीपूर्वक काटकर अलग किया गया तथा गाड़ी को आइसोलेट कर सुरक्षित रूप से बीना तक संचालित किया गया।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री सौरभ कटारिया ने बताया कि इस त्वरित और साहसिक कार्रवाई के फलस्वरूप यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सकी तथा पूरे खंड में अनावश्यक विलंब से बचते हुए गाड़ी को निर्धारित समयानुसार बीना से प्रस्थान करवाया गया। यह कार्य न केवल ट्रेन मैनेजर की सजगता और कुशलता को दर्शाता है, बल्कि रेलवे द्वारा यात्रियों की सुरक्षा के प्रति की जा रही प्रतिबद्धता को भी सिद्ध करता है।